नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात बदमाशों ने आम के बाग में धावा बोलकर मजदूरों से बंदूक की नोंक पर 95 पेटी आम लूटकर फरार हो गए. पीड़ित व्यक्ति ने मामले में थाना निवाड़ी में लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है.
दरअसल कस्बा निवाड़ी के वार्ड नंबर 7 के निवासी रियाजुद्दीन आम के व्यापारी हैं. उनके मुताबिक शुक्रवार रात को उनके मजदूर अजय, कयामुद्दीन और शहाबुद्दीन बाग में सोए हुए थे. बाग में आम को पकाने के लिए 95 कैरेट लगी हुई थी. तभी रात लगभग 1:30 बजे के आसपास 6 बदमाशों ने मजदूरों को बंदूक की नोंक पर धमकाकर कैरेट गाड़ी में भरकर ले गए. बदमाशों के जाने के बाद मजदूर कयामुद्दीन ने गयासुद्दीन को फोन कर घटना की जानकारी दी. मजदूरों ने बताया कि, बदमाशों के हाथ में हथियार थे. उन्होंने कहा कि चुप चाप बैठ जाओ वरना गोली मार देंगे. इसके बाद बदमाशों ने आम के कैरेट गाड़ी में भरना शुरू कर दिया. व्यापारी के मुताबिक आम की कीमत लगभग 40 हजार रुपये थी.