नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के संसदीय फंड से मंडावली के तालाब चौक पर हेडगेवार पार्क को डेवलोपमेन्ट का काम किया जा रहा है. गौतम गंभीर ने हेडगेवार पार्क के निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस मौके पर पहुंचे गंभीर का स्थानीय बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया.
गौतम गंभीर ने बताया कि तकरीबन दो करोड़ की लागत से हेडगेवार पार के डेवलपमेंट का काम किया जा रहा है. पहले फेज में एक वाटर बॉडी, बच्चों के लिए झूले, दो गार्डन हट, एक पार्टीशन पार्क, 40 बेंच, दो बैडमिंटन कोर्ट, दो वॉलीबॉल कोर्ट, एक बास्केटबॉल कोर्ट और एक एसटीपी प्लांट तैयार किया जाएगा. दूसरे फेज में दो सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट, दो सिंथेटिक वॉलीबॉल कोर्ट, एक बॉस्केटबॉल कोर्ट, वाटर स्प्रिंकलर सिस्टम और बच्चों के लिए साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा.