स्कूली छात्राओं को बाइक से टक्कर मारने की कोशिश. नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक स्कूल की छुट्टी होते ही कुछ लड़के बाइक पर आए और घर जा रही छात्राओं को बाइक से साइड से टक्कर मार दिया (Manchals tried to touch schoolgirls with bike). बस इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. कुछ स्कूली छात्रों और बाइक सवार लड़कों के बीच जमकर मारपीट (students thrashed boys riding bike in Ghaziabad) हुई. मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
मामला गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके के सरकारी स्कूल के बाहर का है. आरोप है कि यहां पर कुछ लड़के रोजाना आते हैं. वह बाइक पर आते हैं या फिर दूसरे दो पहिया वाहन पर आते हैं और फिर लड़कियों पर कमेंट करते हैं. मंगलवार को भी कुछ लड़के आए और घर जा रही छात्राओं को तेज रफ्तार बाइक से लड़कियों को साइड से टक्कर मार दिया. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. स्कूल के छात्रों ने भी गुस्सा जाहिर किया और जिन लड़कों पर आरोप था उनके साथ पिटाई शुरू कर दी.
दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट हुई, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बीच सड़क पर हंगामा हो गया. पास में ही मेट्रो स्टेशन है और पुलिस चौकी भी है. हालांकि पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची तब तक सब कुछ शांत हो चुका था. बाद में इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लिया और जांच की बात कही है.
सवाल उठ रहा कि ऑपरेशन रोमियो चलाने वाली पुलिस इन दिनों स्कूलों के बाहर क्यों नजर नहीं आ रही है. इस तरह का हंगामा होता रहा, लेकिन पुलिस कहीं दिखाई तक नहीं दी. हालांकि अब एसीपी पूनम मिश्रा का कहना है कि मामले में वीडियो वायरल होने के बाद जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. स्कूल की छात्राओं से भी बात की जाएगी. अगर उनके साथ किसी भी तरह की कोई गलत हरकत करने की कोशिश करता है तो उस पर सख्ती की जाएगी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: घर में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, पुलिस के सामने कई सवाल