नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-48 स्थित निजी बैंक के सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर (एसआरएम) ने अपने साथ कार्यरत युवती को झांसे में लेकर धोखे से उसकी न्यूड वीडियो बना लिया. उसके बाद आरोपी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे एक लाख 60 हजार रुपये भी वसूल लिए. युवती से जब और पैसे की मांग की गई तो उसने इसकी शिकायत एक्सप्रेसवे थाने पुलिस से की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी: युवती का आरोप है कि आरोपी मैनेजर ने बैंक में कार्यरत अन्य महिला कर्मचारियों का भी धोखे से अश्लील वीडियो बना चुका है. कुछ समय पहले उसके खिलाफ थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आरोपी उज्जवल सिंह शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है. पुलिस उन युवतियों से भी संपर्क कर रही है कि जिनके साथ मैनेजर ने गलत काम किया है.
शिकायतकर्ता युवती ने आगे बताया कि मैनेजर के मोबाइल में कई अन्य लड़कियों के भी वीडियो है. इसका विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी. आरोपी ने कहा कि उसने कई लड़कियों के साथ ऐसा किया है और कोई भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाया है. वह अन्य लड़कियों की न्यूड वीडियो बनाए है और उन्हें उन वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर रहा है.