दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime in NCR: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मैनेजर ने युवती से 1.60 लाख वसूले - expressway thana police

नोएडा में वीडियो के नाम पर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. आरोपी ने युवती का वीडियो धोखे से बनाया और उसे वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर 1 लाख 60 हजार रुपए ठग लिए. युवती की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2023, 7:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-48 स्थित निजी बैंक के सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर (एसआरएम) ने अपने साथ कार्यरत युवती को झांसे में लेकर धोखे से उसकी न्यूड वीडियो बना लिया. उसके बाद आरोपी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे एक लाख 60 हजार रुपये भी वसूल लिए. युवती से जब और पैसे की मांग की गई तो उसने इसकी शिकायत एक्सप्रेसवे थाने पुलिस से की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पहले भी जेल जा चुका है आरोपी: युवती का आरोप है कि आरोपी मैनेजर ने बैंक में कार्यरत अन्य महिला कर्मचारियों का भी धोखे से अश्लील वीडियो बना चुका है. कुछ समय पहले उसके खिलाफ थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आरोपी उज्जवल सिंह शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है. पुलिस उन युवतियों से भी संपर्क कर रही है कि जिनके साथ मैनेजर ने गलत काम किया है.

शिकायतकर्ता युवती ने आगे बताया कि मैनेजर के मोबाइल में कई अन्य लड़कियों के भी वीडियो है. इसका विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी. आरोपी ने कहा कि उसने कई लड़कियों के साथ ऐसा किया है और कोई भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाया है. वह अन्य लड़कियों की न्यूड वीडियो बनाए है और उन्हें उन वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर रहा है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में नौकरी का झांसा देकर लड़कियों से जिस्मफरोशी कराने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पैसे लेकर भी शेयर किया वीडियो: नोएडा सेक्टर-27 निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-48 स्थित निजी बैंक में इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से कार्यरत थी. इस दौरान बैंक के सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर उज्जवल सिंह ने उससे नजदीकी बढ़ानी शुरू कर दी. आरोप है कि उज्जवल सेक्टर-134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में अपने फ्लैट पर युवती को लेकर पहुंचा और वहां धोखे से उसकी न्यूड वीडियो बना ली.

कुछ समय बाद ही उज्ज्वल ने न्यूड वीडियो को वायरल करने का डर दिखाकर युवती से एक लाख 60 हजार रुपए ले लिए. पैसे लेने के बाद भी उसने उसकी न्यूड वीडियो को कई लोगों को सेंड कर दिया. युवती ने जब मैनेजर से वीडियो को डिलीट करने को कहा तो उसने उससे और पैसे की मांग की. बाद में युवती ने इसकी शिकायत पुलिस में की. यदि तुमने इसकी शिकायत की तो कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहोगी.

ये भी पढ़ें:Swiss Woman Murder Case: स्विस लेडी की हत्या मामले में दूसरा FIR दर्ज, पुलिस को आरोपी के घर से मिले अवैध हथियार

ABOUT THE AUTHOR

...view details