नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना अंतर्गत जगप्रवेश अस्पताल के गेट के पास बदमाशों ने सरेआम युवक को चाकू मार कर उसका मोबाइल और पर्स में रखे 13 हजार रुपये लूट लिए. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यू उस्मानपुर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
घायल की पहचान उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद निवासी 28 वर्षीय परवेज खान के तौर पर हुई है. दरअसल, परवेज खान की पत्नी जगप्रवेश अस्पताल में भर्ती थी. उसकी डिलीवरी हुई थी. परवेज अपनी पत्नी की तीमारदारी में पिछले तीन दिनों से अस्पताल में रह रहा था. उसके साथ उसके दो छोटे बच्चे भी थे. बुधवार शाम तकरीबन 4 बजे परवेज अपने बच्चों के लिए बिस्कुट लेने के लिए अस्पताल के बाहर गेट के पास गए थे. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ लूटपाट शुरू कर दी. परवेज ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके जांघ पर चाकू मार कर घायल कर दिया और उसका मोबाइल और पर्स में रखे 13 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
सरेआम हुई इस लूटपाट की घटना से अस्पताल के स्टाफ भी दहशत में है. उनका कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. अस्पताल के आसपास स्नैचिंग और लूटपाट की घटना आम है. अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने में पुलिस नाकाम रही है.