दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः होटल के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में युवक की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल - गाजियाबाद में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

गाजियाबाद में मारपीट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था. इसमें तीन युवकों द्वारा एक युवक की जमकर पिटाई की जा रही है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है. कहा जा रहा है कि होटल के सामने गाड़ी खड़ी करने के चलते हुए विवाद में मारपीट की यह घटना हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 17, 2023, 9:02 PM IST

घटना के बारे में जानकारी देते एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में एक मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक की सड़क पर जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं और आते-जाते लोग मारपीट होते हुए बस देख रहे हैं. मारपीट का वीडियो जब तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस ने भी इस पर संज्ञान लिया और वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर वीडियो में नजर आ रहे मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके में एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ तीन युवक के एक शख्स के साथ चलती सड़क पर जमकर मारपीट कर रहे हैं, जबकि आते-जाते लोग तमाशबीन बन उस युवक के साथ मारपीट होते देख रहे हैं. मारपीट का वीडियो गोविंदपुरम इलाके के किसी होटल के पास का बताया जा रहा है, जहां गाड़ी खड़ी करने के विवाद में मारपीट होने की जानकारी मिली है.

मारपीट का यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस ने वायरल वीडियो के मामले पर संज्ञान लिया. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है. एसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो में मारपीट करते नजर आ रहे आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम को लगाया गया है और वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Eat Right Millets Mela: मोटे अनाज को मिल रही नई पहचान, लोगों ने चखा मोटे अनाज से बने व्यंजनों का स्वाद

मिली जानकारी के मुताबिक, मार खा रहे युवक ने होटल के सामने गाड़ी खड़ी कर दी थी, जिसका होटल पर काम करने वाले लोगों ने विरोध किया तो दोनों मे कहासुनी हो गई और फिर नौबत मारपीट तक पहुंच गई. जब होटल के अन्य कर्मचारियों ने अपने साथी के साथ झगड़ा होते देखा तो उन्होंने भी आकर मारपीट शुरू कर दी. होटल के पास सड़क पर इस मारपीट का किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो मे साफ नजर आ रहा है कि एक युवक के साथ कुछ लोग जमकर मारपीट कर रहे हैं जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया है.

ये भी पढ़ेंः CJI Trolled : मुख्य न्यायाधीश को ट्रोल करने पर 13 विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details