नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नाम बदलकर एक युवक ने दो लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. आरोप है कि इस युवक ने दो हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर उसे अपने वश में किया. बाद में लड़का किसी अन्य समुदाय का निकला. उसपर आरोप है कि उसने लड़कियों को फंसाने के लिए अपनी पहचान छुपाई थी. लड़कियों के पिता ने पुलिस को शिकायत दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. हिंदू संगठनों ने लव जिहाद का मामला बताया है.
क्या लव जेहाद का मामला
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके से सामने आया है, जहां पर पुलिस को एक शिकायत मिली है. शिकायत में बुजुर्ग दंपति ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने एक मकान लिया था. उस मकान को दिलवाने वाले शख्स ने अपना नाम राहुल बताया था. बुजुर्ग दंपति की 6 लड़कियां हैं, जिनमें से दो अविवाहित हैं. आरोप है कि कथित राहुल ने उन दोनों अविवाहित लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद रुपए का लेनदेन भी कर दिया. मगर बाद में पता चला कि लड़के का नाम राहुल नहीं है. बल्कि वह किसी दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखता है. इसके बाद हिंदू संगठन ने आरोप लगाया कि यह मामला लव जिहाद का है. वहीं माता-पिता की शिकायत पर आरोपी राहुल को हिरासत में ले लिया गया है.