नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के सबसे व्यस्त मार्केट में एक व्यक्ति को जमकर पीटा गया. कुछ महिलाएं और कुछ युवक उसे पीट रहे थे, जिससे वह लहूलुहान हो गया. घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि मौके पर पुलिस आ जाती है, जिसके चलते उस युवक की जान बच पाती है. पुलिस ने इस दौरान 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. विवाद एक दुकान के स्वामित्व को लेकर हुआ था, जिसमें दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक को जमकर पीटा जा रहा है.
मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है. पुलिस के मुताबिक शालीमार गार्डन इलाके से पुलिस को सूचना मिली कि एक स्थान पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया है. इस विवाद पर जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि विवाद रिजवान अहमद और अब्दुल के बीच विवाद हुआ था. यह विवाद दुकान के स्वामित्व को लेकर था. आरोप है कि अब्दुल ने कुछ लोगों को एकत्रित किया जिनमें महिलाएं भी एकत्रित की गई. इसके बाद रिजवान अहमद के साथ मारपीट की गई. मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि मौके पर जब पुलिस पहुंची है, तब भीड़ उस युवक को छोड़ती है. नहीं तो भीड़ उस पर हमला कर रही होती है, जिसमें महिलाएं भी शामिल होती हैं.