दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: व्यस्त मार्केट में युवक की जमकर पिटाई का वीडियो वायरल, मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाई जान - गाजियाबाद युवक की पिटाई के आरोप में चार गिरफ्तार

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके के व्यस्तम बाजार में एक युवक को कई लोग जमकर पीट रहे थे. इसमें महिलाएं भी शामिल थीं. बताया जा रहा है कि विवाद किसी दुकान की स्वामित्व को लेकर था. इस बीच पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद युवक को बचाया जा सका. घटना का वीडियो भी सामने आया है. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 26, 2023, 8:25 PM IST

गाजियाबाद में युवक की बीच बाजार में युवक की पिटाई

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के सबसे व्यस्त मार्केट में एक व्यक्ति को जमकर पीटा गया. कुछ महिलाएं और कुछ युवक उसे पीट रहे थे, जिससे वह लहूलुहान हो गया. घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि मौके पर पुलिस आ जाती है, जिसके चलते उस युवक की जान बच पाती है. पुलिस ने इस दौरान 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. विवाद एक दुकान के स्वामित्व को लेकर हुआ था, जिसमें दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक को जमकर पीटा जा रहा है.

मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है. पुलिस के मुताबिक शालीमार गार्डन इलाके से पुलिस को सूचना मिली कि एक स्थान पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया है. इस विवाद पर जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि विवाद रिजवान अहमद और अब्दुल के बीच विवाद हुआ था. यह विवाद दुकान के स्वामित्व को लेकर था. आरोप है कि अब्दुल ने कुछ लोगों को एकत्रित किया जिनमें महिलाएं भी एकत्रित की गई. इसके बाद रिजवान अहमद के साथ मारपीट की गई. मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि मौके पर जब पुलिस पहुंची है, तब भीड़ उस युवक को छोड़ती है. नहीं तो भीड़ उस पर हमला कर रही होती है, जिसमें महिलाएं भी शामिल होती हैं.

ये भी पढ़ेंः फॉर्च्यूनर गाड़ी के लिए शादी के 28 दिन बाद नवविवाहिता की हत्या, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

नहीं किया गया बीच बचावःवीडियो एक दुकान के बाहर का है, जहां पर यह विवाद हो रहा था. लेकिन जब लहूलुहान हालत में पीड़ित पिट रहा था तो उस समय लोगों ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. इसका कारण यह भी है कि भीड़ में अधिकतर महिलाएं थी और किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वह महिलाओं को रोक सके, क्योंकि इससे विवाद और बढ़ सकता था. लेकिन वक्त रहते लोगों ने पुलिस को कॉल लगाया जिसके चलते विवाद समय पर निपट पाया. पुलिस का दावा है कि मामले में बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Akanksha Suicide Case : आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में सामने आया पुलिस का बयान, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details