नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में 35 साल युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. युवक का शव खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे कंबल से लिपटा हुआ बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया की सुबह तक़रीबन 8 बजे वेलकम थाना क्षेत्र में वेस्ट गोरख पार्क सामुदायिक केंद्र के पास सड़क किनारे सड़क किनारे युवक की लाश मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची, खून से लतपथ शव रजाई में लिपटा हुआ था.
यह भी पढ़ें-गाली का बदला गोली मारकर ली जान, कुछ दिन पहले हुआ था बहस
मृतक के शरीर पर चाकुओ के 4 निशान मिले. एक गर्दन के बाईं ओर और 3 छाती पर. मृतक की उम्र तक़रीबन 35 साल है. डीसीपी ने बताया की आसपास पूछताछ की गई लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव को जीटीबी अस्पताल की मोर्चारी में पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है.
डीसीपी ने बताया की शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. आसपास लगे सीसीटीवी का फूटेज खंगाला जा रहा है.