दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शादी से इनकार करने पर सिरफिरे आशिक ने मां-बेटी को मारी गोली, मां की मौत - पागल प्रेमी गोली हत्या मां-बेटी मानसरोवर पार्क दिल्ली

शादी से इनकार करने पर विवाहित युवक ने शाहदरा जिला के मानसरोवर पार्क इलाके में मां-बेटी को गोली मार दी. गोली लगने से महिला की मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल है. युवक उसके परिवार पर युवती से शादी करने का दबाव बना रहा था. जिसका उसकी मां और बहन दोनों विरोध कर रही थीं.

mad lover shot mother-daughter in Delhi, Mother's death and daughter's condition unfortunate
शाहदरा में युवक ने मां-बेटी को गोली मारी

By

Published : Dec 1, 2020, 10:03 PM IST

नई दिल्ली:शाहदरा जिला के मानसरोवर पार्क इलाके में सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही युवती और उसकी मां को गोली मार दी. गोली लगने से महिला की मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल है. युवती को स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला ने गोली लगने के बावजूद अपनी बाकी दो बेटियों को हमलावर से बचाया.

शाहदरा में युवक ने मां-बेटी को गोली मारी

मां ने गोली लगने के बावजूद बेटियों को बचाया


मृतका की पहचान हो गई है. महिला अपनी तीन बेटी के साथ पति से अलग रहती थी. बड़ी बेटी नोएडा में जॉब करती है. युवती फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही है, जबकि छोटी बहन 12 वीं में पढ़ाई कर रही है. बड़ी बेटी ने बताया कि बीती रात सभी घर में थे, तभी बिलाल नाम का युवक अपने साथी के साथ आया और उसने उसकी मां और बहन पर गोली चला दी. बिलाल उसे और उसकी बहन को भी मारना चाहता था, लेकिन मां ने गोली लगने के बावजूद उन्हें कमरे में बंद कर बचा लिया. मृतका की बड़ी बेटी ने बताया कि बिलाल विवाहित है और उसके परिवार पर युवती से शादी करने का दबाव बना रहा था. जिसका उसकी मां और बहन दोनों विरोध कर रही थीं.

युवती पर शादी करने का दबाव बनाया


सोमवार रात बिलाल घर पहुंचा और युवती पर शादी करने का दबाव बनाया. विवाह करने से इनकार करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. मना करने पर कुछ देर बाद बिलाल अपने साथी के साथ पहुंचा और पहले युवती और उसके बाद उसकी मां को गोली मारकर फरार हो गया. पड़ोसियों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मां को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details