दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में महिला मित्र का एड्रेस पूछने पर दोस्त ने दूसरे दोस्त को मारी गोली - लोनी बॉर्डर इलाके में गोलीबारी

Man Shoots His Friend In Ghaziabad: गाजियाबाद में मामूली बात को लेकर दो दोस्त आपस में लड़ पड़े, बात इतनी बढ़ गई कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मारकर घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2024, 2:09 PM IST

गाजियाबाद में गोलीबारी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर इलाके में बुधवार को महिला मित्र का एड्रेस पूछने पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार दी. गोली पीड़ित के जांघ में लगी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना से आस-पास के इलाके में सनसनी मच गई. आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और मौके से दोनों फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया.

पीड़ित का नाम हनी वाल्मीकि है. उसके परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरु की. पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों को चेक किया और कुछ घंटे बाद एक आरोपी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वाल्मीकि आरोपी के एक महिला मित्र का एड्रेस पूछ रहा है. इसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की आरोपी ने बंदूक निकाली और वाल्मीकि पर गोली चला दी. गोली उसके जांघ में लगी जिससे वह घायल हो गया.

यह भी पढ़ें-कर्ज उतारने के लिए मालिक से किया विश्वासघात, गढ़ी लूट की झूठी कहानी, 3 गिरफ्तार

एसीपी रवि प्रकाश ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 17 जनवरी को थाना लोनी बार्डर पर सूचना प्राप्त हुई कि हनी वाल्मीकि नामक लड़के को उसके दोस्त ने जांघ में गोली मार दी है, जिसके पास पुलिस वहां पहुंची और पीड़ित को इलाज के लिए हे जीटीबी हास्पिटल में भर्ती कराया. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. बाकी के आरोपी फरार हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details