नई दिल्ली:राजधानी मेंगाजीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या की घटना सामने (Man murdered on New Years Eve in ghazipur delhi) आई है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि घटना 31 दिसंबर की है. मृतक का नाम विकास है और उसका शव 1 जनवरी को पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर पेपर मार्केट खाली प्लॉट से बरामद किया गया.
इस बारे में डीसीपी अमृता गुगुलोठ ने बताया कि, गाजीपुर थाना क्षेत्र में खोरा कॉलोनी के सामने, डीडीए पेपर मार्केट की खाली जमीन पर एक शव मिलने की सूचना रविवार को मिली था. मृतक की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय विकास के रूप में हुई है. इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई थी. इसके बाद कई सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई.
वहीं सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर यह पाया गया कि मृतक विकास को आखिरी बार हिमांशु, नितिन, एक किशोर और पास के इलाके में रहने वाले एक अन्य सहयोगी के साथ देखा गया था. मामले में गाजीपुर थाना के एसएचओ धीरज के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सुभाष, एसआई विशाल, हेड कॉन्स्टेबल अमित, हेड कॉन्स्टेबल कपिल, हेड कॉन्स्टेबल अरविंद और कॉन्स्टेबल बिजेंद्र की एक टीम का गठन किया गया.