दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बीमा पॉलिसी का फायदा उठाने के लिए व्यक्ति ने खुद की ऑडी कार करवाई चोरी, मामला जान पुलिस भी हैरान - ग़ाज़ियाबाद में व्यक्ति के अपनी ऑडी कार चोरी करवाई

गाजियाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी ही ऑडी कार की चोरी करवा दी है, वो भी इसलिए क्योंकि उसे बीमा पॉलिसी की मोटी रकम हासिल करनी थी.

Man got his Audi car stolen in Ghaziabad
Man got his Audi car stolen in Ghaziabad

By

Published : Feb 19, 2023, 9:55 AM IST

अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी, ग़ाज़ियाबाद

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद: ग़ाज़ियाबाद के बंटू ने अपनी ही ऑडी गाड़ी की चोरी करवा दिया है. मामला बेहद चौंकाने वाला है जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. यही नहीं आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया और बताने लगा कि मेरी गाड़ी चोरी हो गई है. बंटू की इस करतूत पर पुलिस को पहले ही शक हुआ था, लेकिन पुलिस ने मुखबिर तंत्र एक्टिव किया. इसके बाद पता चला कि जनाब की ऑडी गाड़ी चोरी नहीं हुई थी, बल्कि उन्होंने गाड़ी खुद ही चोरी करवाई थी.

दिल्ली से ऑडी चोरी का कनेक्शन:मामला ग़ाज़ियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र का है, जहां पर 17 तारीख को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महंगी गाड़ी चोरी हो गई है. गाड़ी मामूली कीमत की नहीं थी, बल्कि ऑडी है. इतनी महंगी गाड़ी चोरी होने की सूचना मिलने पर पुलिस के लिए जाहिर तौर पर चौंकाने वाली बात थी. क्योंकि इन गाड़ियों में आमतौर पर जीपीएस ट्रैकर से लेकर अन्य सिक्योरिटी फीचर होते हैं. लेकिन बताया गया कि इस तरह की कोई भी फीचर गाड़ी में नहीं है, जाहिर है पुलिस के लिए यह शक पैदा करने वाला था. आखिर इतनी महंगी ऑडी गाड़ी का चोर कौन है, इसके बारे में पुलिस पता लगाने में जुट गई है. पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र एक्टिव कर दिए. जानकारी करने पर पुलिस को चौंकाने वाली बात पता चली. बस फिर क्या था पुलिस दिल्ली के एक ठिकाने पर पहुंची. जहां पर ऑडी गाड़ी रखी हुई थी वहां से पुलिस ने गाड़ी के मालिक यानी शिकायतकर्ता बंटू के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों के नाम अनिल और राजू है. इनके पास से शनिवार शाम गाड़ी भी बरामद कर ली गई है, लेकिन गाड़ी इन दोनों ने चोरी नहीं की थी. बल्कि बंटू ने खुद ही गाड़ी को दोनों दोस्तों के पास छुपा दिया था. इसके बाद पुलिस को झूठी सूचना दी गई. कहा गया कि गाड़ी चोरी हो गई है और एफआईआर दर्ज करवाना चाहते हैं.

बीमा पॉलिसी का फायदा उठाने के लिए दिया घटना को अंजाम:दरअसल बंटू पर पिछले दिनों कुछ कर्ज हो गया था. बताया जाता है कि उसके काफी महंगे शौक हैं. ऐसे में उसके पास एक प्लान आया. उसने सोचा कि अपनी ऑडी गाड़ी को चोर बाजार में ले जाकर कटवा देगा. इसके लिए उसके दोनों दोस्तों ने उसकी मदद की. गाड़ी कटवाने के रुपये अच्छे खासे मिलने वाले थे. लेकिन इसके साथ दूसरा फायदा यह था कि गाड़ी चोरी की झूठी FIR लिखवा कर इंश्योरेंस कंपनी से भी मोटा क्लेम हासिल किया जा सकता था. बस यही प्लान करके ऑडी गाड़ी चोरी होने का झूठा प्लान बनाया गया. मगर पुलिस की निगाह में पूरा मामला आ गया और आखिरकार गाड़ी बरामद कर ली गई है. बंटू और उसके दोनों दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कविनगर पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि गाड़ी कटवाने के लिए किस चोर मार्केट में डील तय हुई थी. लेकिन एक ऑडी गाड़ी की झूठी चोरी का यह मामला बेहद चौंकाने वाला है.

ये भी पढ़ें: पटपड़गंज गांव में आधे घंटे के अंदर दो घरों को निशाना बनाने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details