नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स मोबाइल देखने में इतना मशहूर हो गया कि वह ट्रैक पर जा गिरा. मेट्रो आने से पहले मुस्तैद सीआईएसएफ के जवानों ने ट्रैक से निकलकर उसकी जान बचा ली.
इस पूरे हादसे की सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक शख्स मोबाइल देखते हुए प्लेटफार्म के किनारे आ जाता है और ट्रैक पर गिर जाता है. संयोग से क्विक रिस्पॉन्स टीम के जवानों की उस पर नजर पड़ गई और वे उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े. टीम में शामिल सीआईएसएफ जवान रोताश चंद्र तुरंत फुर्ती दिखाते हुए ट्रैक पर उतरे और शख्स को बचाया. ट्रैक पर गिरने वाले शख्स को मामलूी चोटें आईं हैं. शख्स की पहचान शाहदरा के रहने वाले 57 साल के शैलेंद्र मेहता के तौर पर हुई है.
मोबाइल देखते-देखते मेट्रो ट्रैक पर गिरा शख्स, देवदूत बन CISF जवान ने बचाई जान - शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर हादसा
दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स मोबाइल देखने में इतना मशहूर हो गया कि वह ट्रैक पर जा गिरा, मेट्रो आने से पहले मुस्तैद सीआईएसएफ के जवानों ने ट्रैक से निकलकर उसकी जान बचा ली.
ttack