दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक्सप्रेसवे पर रील बनाने के लिए बाइक चलाते-चलाते पी रहा था बीयर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - ncr latest news in hindi

हर दिन सोशल मीडिया के माध्यम से अजीबोगरीब घटनाएं सामने आती है. हालांकि इस बार मामला कुछ अलग है. दरअसल एक युवक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Dehli Meerut Expressway) पर कानून को ठेगा दिखाते हुए बिना हेलमेट, बीयर पीते हुए बाइक चलाई, जिसका विडियो वायरल हो गया है. जबकि इस एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन चलाने वालों की एंट्री नहीं है.

एक्सप्रेसवे पर बाइक चलाते हुए पी बीयर
एक्सप्रेसवे पर बाइक चलाते हुए पी बीयर

By

Published : Jan 21, 2023, 11:34 AM IST

एक्सप्रेसवे पर बाइक चलाते हुए पी बीयर

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक युवक ने नियमों की धज्जियां उड़ाई. बिना हेलमेट एक्सप्रेसवे पर रील बनाने के लिए युवक बाइक चलाते-चलाते बीयर पी रहा था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आपको बता दें कि इस एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों की एंट्री बंद है. लेकिन इस नियम को भी आरोपी ने नहीं माना. हालांकि जैसे ही वीडियो वायरल हुआ वैसे ही आरोपी को समझ में आ गया कि कानून से ऊपर कुछ नहीं है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके आलावे पुलिस के द्वारा उसकी बाइक भी सीज कर दी गई और 31000 का चालान भी किया गया है.

दरअसल ये मामला गाजियाबाद में मसूरी थाना क्षेत्र का है. यह एक्सप्रेसवे वही है जो दिल्ली को मेरठ से कनेक्ट करता है और इस पर गाड़ियां तेज रफ्तार से दौड़ती हैं. इस पर दोपहिया वाहनों की एंट्री बंद है. दो पहिया वाहन के आने पर ट्रैफिक नियमों के हिसाब से यहां चालान किया जाता है. लेकिन अनुज नाम के एक युवक ने यहां पर बिना हेलमेट बाइक दौड़ाई. इसके अलावा बाइक चलाते समय वह बीयर भी पी रहा था. इसी टशन में उसने रील बनाई और वीडियो वायरल हो गया. वीडियो पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने कार्रवाई की है. बृहस्पतिवार देर रात आरोपी अनुज को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो मसूरी के नूरपुर का रहने वाला है.

ये भी पढ़े:होटल के कमरे में मिला महिला का शव, बिहार से गाजियाबाद आई थी भाई से मिलने

गौरतलब है कि लोग रील बनाने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड पर अपनी जान जोखिम में डालते है. पुलिस बार-बार समझाती है लेकिन उसके बावजूद लोगों को समझ नहीं आता है. आखिरकार सख्त कार्रवाई से यह साफ है कि कोई ना कोई नजीर साबित होगी और जल्द इस तरह की घटनाएं पर लगाम लगेंगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है, जो इस एक्सप्रेसवे पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं और लोगों की जान खतरे में डालते है.

ये भी पढ़े:Maliwal Dragged Case: BJP नेता मनोज तिवारी ने बताया फर्जी स्टिंग, दावा- आरोपी AAP का कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details