नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा में सांड ने एक युवक को उठाकर पटक दिया, जिसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्चे को स्कूल छोडकर युवक अपने घर लौट रहा था कि तभी यह हादसा हुआ. घटना बुधवार सुबह सेक्टर-63 स्थित चोटपुर कॉलोनी में घटी. इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा है और इसके लिए प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (man dies during treatment after Bull attack in Noida)
जनपद कासगंज जिले के नगला पोता गांव निवासी 28 वर्षीय मनवीर किसी फैक्ट्री में काम करते थे. वह अपने परिवार के साथ वर्तमान में सेक्टर-63 के चोटपुर कॉलोनी में रह रहे थे. बुधवार सुबह वह अपने बेटे को नवीन ज्ञान पब्लिक स्कूल छोड़ने गए थे. बच्चे को स्कूल में छोड़कर जब वह वापस लौट रहे थे कि पीछे से सांड ने टक्कर मार कर पटक दिया. इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई और आनन फानन में मनवीर को सेक्टर-71 के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. नोएडा सेंट्रल के एसीपी प्रथम अमित प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
औद्योगिक नगरी नोएडा में आवारा पशुओं का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा है. बुधवार को सांड के टक्कर मारने से युवक की हुई मौत के बाद घर में मातम पसरा है और शहर के लोगों में गुस्सा है. परिजन शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि अब तक प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी मृतक के घर नहीं पहुंचा है. इस घटना के बाद शहर के लोगों में आवारा पशुओं को लेकर जबर्दस्त नराजगी है.