दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडाः सांड के हमले में शख्स की इलाज के दौरान मौत

नोएडा सेक्टर 63 के चोटपुर कॉलोनी में एक युवक को सांड ने पटक दिया. उसे नजदीकी कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने इसके लिए प्राधिकरण को दोषी ठहराया है. इसके साथ ही लोगों ने परिजन के लिए सहायता की मांग की है. (man dies during treatment after Bull attack in Noida)

17460432
17460432

By

Published : Jan 11, 2023, 10:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा में सांड ने एक युवक को उठाकर पटक दिया, जिसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्चे को स्कूल छोडकर युवक अपने घर लौट रहा था कि तभी यह हादसा हुआ. घटना बुधवार सुबह सेक्टर-63 स्थित चोटपुर कॉलोनी में घटी. इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा है और इसके लिए प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (man dies during treatment after Bull attack in Noida)

जनपद कासगंज जिले के नगला पोता गांव निवासी 28 वर्षीय मनवीर किसी फैक्ट्री में काम करते थे. वह अपने परिवार के साथ वर्तमान में सेक्टर-63 के चोटपुर कॉलोनी में रह रहे थे. बुधवार सुबह वह अपने बेटे को नवीन ज्ञान पब्लिक स्कूल छोड़ने गए थे. बच्चे को स्कूल में छोड़कर जब वह वापस लौट रहे थे कि पीछे से सांड ने टक्कर मार कर पटक दिया. इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई और आनन फानन में मनवीर को सेक्टर-71 के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. नोएडा सेंट्रल के एसीपी प्रथम अमित प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

औद्योगिक नगरी नोएडा में आवारा पशुओं का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा है. बुधवार को सांड के टक्कर मारने से युवक की हुई मौत के बाद घर में मातम पसरा है और शहर के लोगों में गुस्सा है. परिजन शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि अब तक प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी मृतक के घर नहीं पहुंचा है. इस घटना के बाद शहर के लोगों में आवारा पशुओं को लेकर जबर्दस्त नराजगी है.

ये भी पढ़ेंः Urinating Incident: फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा की जमानत याचिका खारिज

लोगों का कहना है कि आखिर शहर के नागरिकों की क्या गलती है कि आवारा पशु खुलेआम सड़क पर घूमकर लोगों की जान ले रहे हैं. इसके लिए शासन प्रशासन या प्राधिकरण क्यों सुध नहीं ले रहा है. खुले सेक्टरों, प्लॉट, सड़कों, पार्कों में भी आवारा पशुओं ने आतंक मचा रखा है. शहर में यहां वहां घूमने वाले इन आवारा पशुओं की वजह से बच्चे घर से निकलने से डरते हैं और घर वाले भी बच्चों को बड़ी सावधानी से बाहर भेजते हैं.

ये भी पढ़ेंः जहांगीरपुरी में दो गुटों ने चाकुओं से एक दूसरे पर किया हमला, तीन घायल

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details