नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद मेंयुवक ने पहले अपना घर छोड़ा और फिर होटल में जाकर कमरा बुक कर लिया. इसके बाद अपने परिवार को फोन करके कहा कि मेरी बात मेरे माता-पिता से करवा दो, क्योंकि आज मेरा अंतिम दिन है. हुआ भी वही. युवक की लाश होटल के उसी कमरे में मिली, जहां वह ठहरा हुआ था. उसकी मौत गोली लगने से हुई थी. पुलिस के मुताबिक शुरुआती दौर में यह आत्महत्या का मामला है. हालांकि अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अगर युवक ने आत्महत्या की है तो उसके कारणों की जांच भी की जा रही है.
मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है, जहां पर होटल 'लिव-इन' में पुलिस अचानक पहुंची और एक कमरा खुलवाया गया. यहां पर मयंक त्यागी ठहरे हुए थे, जो बापूधाम इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने बुधवार सुबह यहां कमरा बुक किया था और शाम को खबर आई कि उन्होंने अपने परिवार को फोन करके कहा है कि आज उनका आखिरी दिन है. वह अपने माता-पिता से बात करना चाहते हैं. इसके बाद मयंक के भाई ने पुलिस को सूचना दी कि उनका भाई आत्महत्या कर सकता है. सूचना के आधार पर पुलिस ने मयंक की लोकेशन पता की, तो वह क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास होटल लिव-इन की मिली. जहां पर कमरा खोल कर देखा गया तो मयंक की लाश थी. उन्होंने खुद को गोली मार ली थी. मौके से कोई सुसाइड नोट मिलने की बात सामने नहीं आई है. सभी पहलुओं पर जांच करते हुए पुलिस मामले में जांच कर रही है.