गाजियाबाद में हत्या का मामला नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक युवक को बीते 5 मार्च को झाड़ू और लाठी-डंडों से पीटा गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मारपीट करके युवक को पहले एक मकान में बंद कर दिया गया था, जहां वह तड़पता रहा. मौत से पहले उसे बताया गया था उसे क्यों मारा जा रहा है.
मामला गाजियाबाद के चक्की वाली गली का है. ये इलाका लोनी बॉर्डर इलाके के थाना क्षेत्र में आता है. बीती 5 मार्च को यहां पर एक युवक को बुरी तरह से पीटा गया. युवक का नाम जय कुमार था. पीटने के बाद उसे एक मकान में बंद कर दिया गया. 6 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी वापस लौटे और फिर युवक को समझाया कि उसे क्यों पीटा जा रहा है. इसके बावजूद जय कुमार अपनी हरकत से बाज नहीं आया. इससे जय कुमार की मौत हो गई और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने संजय और राकेश नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो इसमें मुख्य आरोपी हैं. इससे पहले पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें :Fire Caught in Car: गाजियाबाद हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, कोई हताहत नहीं
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि जय कुमार इलाके में किराए के मकान में रहता था और काफी शराब पीता था. उसे कई बार समझाया था, लेकिन वह नहीं माना. शराब पीकर वो रोजाना लोगों के साथ गाली गलौज करता था. घटना के दिन भी लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा था. उसके साथ पहले झाड़ू से पिटाई शुरू की गई, लेकिन वह गाली देता रहा. इसके बाद उसे डंडों से पीटा गया, मगर वह नहीं माना. उसे फिर एक कमरे में बंद कर दिया गया और मौत से पहले उसे फिर कहा गया कि वह इस तरह की हरकत न करे, लेकिन वह गाली गलौज करता रहा. इसकी वजह से उसे इतना पीटा गया उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि मामले में बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. एसीपी रजनीश उपाध्याय ने पूरे कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने वह झाड़ू लाठी-डंडे भी बरामद कर लिए हैं जिससे जय कुमार की हत्या की गई थी.
ये भी पढ़ें :Misbehave with Japanese girl Case: बदसलूकी के बावजूद जापानी महिला ने भारत को सराहा, कहा INDIA एक खूबसूरत देश