नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके के कल्याणवास में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. उत्तराखंड का रहने वाला एक शख्स ने अपने पूर्व के ससुराल पर हमला कर दिया. उसने घर में मौजूद लोगों के आंखों में पहले लाल मिर्च पाउडर झोखी और उसके बाद उन पर चापड़ से हमला कर दिया. इस हमले में शख्स के पहले के साले की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सरोज और सास घायल हो गई, उन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
उत्तराखंड के रहने वाले महेंद्र की शादी तकरीबन 12 साल पहले कल्याणवास में रहने वाले एक परिवार में हुई थी. शुरुआत में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन धीरे-धीरे पति पत्नी में मनमुटाव रहने लगा. इसकी वजह से महेंद्र और उसकी पत्नी का दो साल पहले तलाक हो गया. तलाक के बाद महेंद्र की पूर्व पत्नी दिल्ली आ गई और अपने मायके में रहने लगी. कुछ दिनों बाद उसने अलग किराए का घर ले लिया और वहीं अपने बच्चों के साथ रहने लगी.
शख्स ने पूर्व के ससुराल में किया हमला, साले की मौके पर ही मौत, दो घायल
दिल्ली के कल्याणपुरी में उत्तराखंड के रहने वाले एक शख्स ने पूर्व के अपने ससुराल में हमला कर दिया. इस हमले में साले की मौत हो गई, जबकि पत्नी की भाभी और सास गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ें :Sukesh Letter To LG : एलजी को महाठग सुकेश का पत्र, कहा-अरविंद केजरीवाल परिवार को दे रहे धमकी
शनिवार सुबह तकरीबन 6:45 पर महेंद्र अपने पूर्व ससुराल पहुंचा. आरोप है कि उसके एक हाथ में लाल मिर्ची पाउडर और दूसरे हाथ में चापड़ था. उसने घर में मौजूद पूर्व साला विनीत, पत्नी की भाभी और सास के आंखों में पहले मिर्ची की पाउडर डाली, उसके बाद चापड़ से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. भागने से पहले महेंद्र ने चापड़ को मौके पर ही फेक दिया था. इस हमले में विनीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विनीत की पत्नी और मां गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें :Delhi liquor policy case : ईडी मुख्यालय पहुंची के कविता