नाबालिग लड़की को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली से नाबालिग लड़की को धमकी देने का मामला सामने आया है. आरोपी नाबालिग का अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया में वॉयरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. शिकायत मिलने पर एएटीएस की टीम ने यूपी के मेरठ से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से ब्लैकमेलिंग में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के मेरठ निवासी 22 वर्षीय मोहित शर्मा के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग ने अपनी शिकायत में बताया था कि एक युवक काफी समय से उसका पीछा कर रहा था. जिससे उसकी दोस्ती हो गई. उसने आत्महत्या कर लेने की धमकी देकर उसने उसकी निजी तस्वीर हासिल कर ली. इसके बाद उसने उन तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित कर दिया और नाबालिग को ब्लैकमेल कर रहा था.
डीसीपी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है. अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए एसआई विशाल त्यागी, एएसआई रणबीर, हेड कॉन्स्टेबल सोनू, हेड कॉन्स्टेबल दीपक, कांस्टेबल राहुल और कॉन्स्टेंट सौदान टीम का गठन किया गया. टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और तैनात ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए मिली जानकारी के आधार पर आरोपी की लोकेशन का पता लगाया और उसे मेरठ के खासपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि उसने आत्महत्या के नाम पर धमकी देकर लड़की की अश्लील तस्वीर हासिल की. बाद में उसने उसके नाम से एक नकली इंस्टाग्राम आईडी बनाई और पीड़िता को धमकी देने लगा की वह उसकी अवैध मांगों को पूरा करे नहीं तो उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. जांच करने पर उसके पास से बरामद मोबाइल फोन में अश्लील सामग्री मिली. अन्य मामलों में भी उसकी संलिप्तता साबित करने के लिए और प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Unsafe Delhi: एसिड अटैक और जान से मारने की धमकी!, दुष्कर्म की शिकार पीड़िता लगा रही न्याय की गुहार