दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, आरोपी गिरफ्तार - firing at engagement ceremony in greater noida

ग्रेटर नोएडा में सगाई में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

video of firing at engagement ceremony goes viral
video of firing at engagement ceremony goes viral

By

Published : Feb 1, 2023, 2:28 PM IST

ग्रेटर नोएडा में हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक द्वारा पिस्टल से फायरिंग की जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरसअल, तुगलपुर में 28 जनवरी को एक सगाई समारोह का कार्यक्रम था, जिसमें सिकंदराबाद से आए धर्मेंद्र शर्मा के द्वारा अपनी लाइसेंसी पिस्टल से जमकर फायरिंग की गई. इस दौरान फायरिंग की वीडियो भी बनाई गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से आरोपी धर्मेंद्र शर्मा ने हर्ष फायरिंग की. फायरिंग का वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा बना लिया गया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में आपसी विवाद में सरेआम फायरिंग, घटना का वीडियो वायरल

हालांकि वीडियो वायरल होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई और जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि यह वीडियो तुगलपुर का है. पुलिस ने इस मामले में बुधवार को बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाने में हसनपुर जागीर के रहने वाले धर्मेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को जगत फार्म के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इस बारे में नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि हर्ष फायरिंग करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Viral Video: आधी रात को गलियों में फरसा लेकर घूमता था एक व्यक्ति, जानिए क्यों

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details