दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

1 दिन की रिमांड पर मुख्य आरोपी सपेरा, पुलिस को मिल सकते हैं कई अहम सबूत

snake venom case: रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस को कोर्ट ने मुख्य आरोपी राहुल को 24 घंटे की रिमांड की स्वीकृति दे दी है. माना जा रहा है कि इस रिमांड से पुलिस को अहम सबूत मिल सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2023, 10:24 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 10:48 PM IST

नई दिल्लीनोएडा: रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी सपेरा राहुल को एक दिन की रिमांड पर लिया है. इससे पहले पुलिस ने सपेरों को कुछ दिन पहले 54 घंटे की पुलिस कस्टडी पर लिया था. नोएडा पुलिस के जांच अधिकारी सपेरे के बताए स्थान पर दबिश दे रहs हैं.

कोर्ट ने दी इजाजत: नोएडा पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल की पुलिस कस्टडी डिमांड की अर्जी न्यायालय में दी थी. पुलिस ने बुधवार को अर्जी दी थी, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए गुरुवार को मुख्य आरोपी राहुल सपेरा को तलब करते हुए 24 घंटे के लिए पुलिस कस्टडी डिमांड स्वीकार कर लिया. नोएडा पुलिस ने गुरुवार को 12 बजे दिन में आरोपी राहुल को कस्टडी में लिया गया है और यह रिमांड शुक्रवार दोपहर 12 तक रहेगी.

इस दौरान पुलिस राहुल से बरामद लाल डायरी और उसके द्वारा बताए गए स्थान को तस्दीक करने के साथ ही पार्टी में शामिल लोगों से पूछताछ करने का काम शुरू कर दिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सपेरा राहुल ने एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के साथ ही अन्य कई लोगों के भी नाम उजागर किए हैं, जिनकी पुलिस तस्दीक करने में जुटी है.

ये भी पढ़ें:Snake venom case: लाल डायरी खोलेगी एल्विश का राज, सपेरों को दोबारा रिमांड पर लेगी नोएडा पुलिस

अहम सबूत लग सकते हैं हाथ: पुलिस की एक दिन की राहुल की कस्टडी रिमांड से पुलिस के पास काफी अहम सबूत हाथ आने की उम्मीद है. सबूतों से जांच को और तेजी मिलेगी. इस पूरे मामले में करीब आधा दर्जन टीमें अलग-अलग स्तर पर जांच कर रही है. वहीं, पुलिस के पास कई अहम सुराग और सपूत हैं, जिसे एल्विश यादव और फाजिलपुरिया को जांच के घेरे में लाया जा सकता है.

पुलिस की कार्रवाई एल्विश यादव की पार्टियों में सांप ले जाने और उसके विष परोसने के साथ ही अन्य मामलों में संलिप्त रहने वाले सपेरा और मुख्य आरोपी राहुल को लेकर आज नोएडा पुलिस द्वारा दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा के उन स्थानों पर दबिश देने का काम शुरू किया है.

ये भी पढ़ें:ड्रग्स की तस्करी में बुरे फंसे एल्विश यादव, आखिर क्या हैं ये रेव पार्टीज, जानें कहां से कहां पहुंचा Rave Culture

Last Updated : Nov 16, 2023, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details