नई दिल्लीनोएडा: रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस ने गुरुवार को मुख्य आरोपी सपेरा राहुल को एक दिन की रिमांड पर लिया है. इससे पहले पुलिस ने सपेरों को कुछ दिन पहले 54 घंटे की पुलिस कस्टडी पर लिया था. नोएडा पुलिस के जांच अधिकारी सपेरे के बताए स्थान पर दबिश दे रहs हैं.
कोर्ट ने दी इजाजत: नोएडा पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल की पुलिस कस्टडी डिमांड की अर्जी न्यायालय में दी थी. पुलिस ने बुधवार को अर्जी दी थी, जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए गुरुवार को मुख्य आरोपी राहुल सपेरा को तलब करते हुए 24 घंटे के लिए पुलिस कस्टडी डिमांड स्वीकार कर लिया. नोएडा पुलिस ने गुरुवार को 12 बजे दिन में आरोपी राहुल को कस्टडी में लिया गया है और यह रिमांड शुक्रवार दोपहर 12 तक रहेगी.
इस दौरान पुलिस राहुल से बरामद लाल डायरी और उसके द्वारा बताए गए स्थान को तस्दीक करने के साथ ही पार्टी में शामिल लोगों से पूछताछ करने का काम शुरू कर दिया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सपेरा राहुल ने एल्विश यादव और फाजिलपुरिया के साथ ही अन्य कई लोगों के भी नाम उजागर किए हैं, जिनकी पुलिस तस्दीक करने में जुटी है.