दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नौकरानी ने बनवाई नकली चाबी, मकान मालिक बाहर गए तो पति के साथ मिलकर कर दी अलमारी साफ - पति और पत्नी मिलकर चोरी की वारदात अंजाम देते

गाजियाबाद पुलिस ने घर में चोरी करने वाली नौकरानी और उसके पति को गिरफ्तार किया है. नौकरनी ने वहीं चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जहां वह काम करती थी. पुलिस ने इसके पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है.

D
D

By

Published : Mar 2, 2023, 8:51 PM IST

मामले की जानकारी देते डीसीपी रवि कुमार

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने चोरी करने वाले एक दंपती को गिरफ्तार किया है. दोनों पति और पत्नी मिलकर चोरी की वारदात अंजाम देते थे. इनका चोरी करने का तरीका बेहद शातिराना पाया गया है. आरोपियों से चोरी के लाखों रुपए, गहने और एक महंगा कैमरा बरामद हुआ है. मामला गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के आदित्य सोसाइटी का है, जहां पर 27 तारीख को एक घर में लाखों रुपए के गहने चोरी हो गए थे. इसके अलावा एक महंगा कैमरा भी चोरी हो गया था. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की. सवाल उठा कि एक सोसाइटी में जहां प्राइवेट सिक्योरिटी भी थी वहां चोरी कैसे हो गई. फिर जांच पड़ताल शुरू की गई और सीसीटीवी चेक किए गए. इसके बाद चोर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है.

डुप्लीकेट चाबी से की गई वारदात: दरअसल, इनमें से पत्नी उसी घर में बतौर मेड काम कर रही थी, जिसमें चोरी हुई थी. इसी दौरान उसने घर की डुप्लीकेट चाभी बनवा ली थी और अपने पति मृत्युंजय को दे दी थी. इसके बाद पति और पत्नी ने मिलकर उस समय चोरी की वारदात अंजाम दी जब घर में कोई मौजूद नहीं था. घर से लाखों रुपए के गहने और सामान चोरी कर लिया गया था. पुलिस ने वही गहने और सामान बरामद कर लिया है.

बिना पुलिस वेरिफिकेशन के रखा था मेड:पुलिस इनका अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. पुलिस को शक है कि इस तरह की वारदात यह पति-पत्नी पहले भी अंजाम दे चुके हैं. सीसीटीवी से इन पर शक हुआ और फिर इनकी गिरफ्तारी की गई. खास बात यह है कि जिस घर में यह महिला काम कर रही थी उस घर के मुखिया ने महिला का मेड वेरिफिकेशन भी नहीं करवाया था.

पुलिस ने एक बार फिर से लोगों को आगाह किया है कि अगर आप अपने घर में कोई भी नौकर नौकरानी रख रहे हैं तो उनका वेरिफिकेशन जरूर करवाएं, नहीं तो यह खतरनाक साबित हो सकता है. बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी पहले भी ऐसे कई घरों में काम कर चुकी है जहां पर उसका वेरिफिकेशन नहीं हुआ था. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि यह पति पत्नी मिलकर कितनी वारदातें अब तक अंजाम दे चुके हैं.

इसे भी पढ़ें:YouTuber Arrested: स्कूल संचालक से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला भोजपुरी एक्टर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details