नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने चोरी करने वाले एक दंपती को गिरफ्तार किया है. दोनों पति और पत्नी मिलकर चोरी की वारदात अंजाम देते थे. इनका चोरी करने का तरीका बेहद शातिराना पाया गया है. आरोपियों से चोरी के लाखों रुपए, गहने और एक महंगा कैमरा बरामद हुआ है. मामला गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र के आदित्य सोसाइटी का है, जहां पर 27 तारीख को एक घर में लाखों रुपए के गहने चोरी हो गए थे. इसके अलावा एक महंगा कैमरा भी चोरी हो गया था. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की. सवाल उठा कि एक सोसाइटी में जहां प्राइवेट सिक्योरिटी भी थी वहां चोरी कैसे हो गई. फिर जांच पड़ताल शुरू की गई और सीसीटीवी चेक किए गए. इसके बाद चोर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है.
डुप्लीकेट चाबी से की गई वारदात: दरअसल, इनमें से पत्नी उसी घर में बतौर मेड काम कर रही थी, जिसमें चोरी हुई थी. इसी दौरान उसने घर की डुप्लीकेट चाभी बनवा ली थी और अपने पति मृत्युंजय को दे दी थी. इसके बाद पति और पत्नी ने मिलकर उस समय चोरी की वारदात अंजाम दी जब घर में कोई मौजूद नहीं था. घर से लाखों रुपए के गहने और सामान चोरी कर लिया गया था. पुलिस ने वही गहने और सामान बरामद कर लिया है.