नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी का टिकट काट कर गौतम गंभीर को प्रत्याशी बनाया है. गौतम गंभीर के नामांकन के मौके पर महेश गिरी मौजूद थे.
अटल की कविता सुना महेश गिरी ने बयां किया दर्द, बोले- पार्टी की अपनी रणनीति होती है - bjp
भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी का टिकट काट कर गौतम गंभीर को प्रत्याशी बनाया है.
इस मौके पर महेश गिरी ने इटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा कि पार्टी की अपनी रणनीति होती है. उसी रणनीति के तहत पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर को अपना उमीदवार बनाया है.
'जीत दर्ज करेंगे गौतम गंभीर'
महेश गिरी ने कहा कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से जीत दर्ज करेंगे और नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. अपना टिकट काटे जाने पर महेश गिरी ने अटल जी की कविताओं के माध्यम से अपना दर्द ज़ाहिर करते हुए कहा कि 'कर्तव्य पथ पर चलते रहे ये भी मिला है ये भी सही'.