दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'गांव का गुंडा यदि चरित्र प्रमाण पत्र देने लग जाये तो उसका कोई मूल्य नहीं होता'

सांसद महेश गिरी ने कहा है कि गांव का गुंडा यदि चरित्र प्रमाण पत्र देने लग जाये तो उसका कोई मूल्य नही होता वैसे ही आम आदमी पार्टी द्वारा दिया गया रिपोर्ट कार्ड है.

महेश गिरी (बीजेपी सांसद)

By

Published : Apr 17, 2019, 5:01 AM IST

Updated : Apr 17, 2019, 6:32 AM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया, जिसमें सांसद पर काम नहीं करने और विकास कार्यों में अड़ंगा डालने का आरोप लगाया गया. उन आरोपों पर महेश गिरी ने अपनी सफाई पेश की है. सांसद महेश गिरी ने कहा है कि गांव का गुंडा यदि चरित्र प्रमाण पत्र देने लग जाये तो उसका कोई मूल्य नही होता वैसे ही आम आदमी पार्टी द्वारा दिया गया रिपोर्ट कार्ड है.

महेश गिरी (बीजेपी सांसद)

सांसद ने कहा कि खेद का विषय है कि खुद विकास कार्य करने के बजाए केजरीवाल सरकार दूसरों के कामों को अपना काम बात कर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम करती है. सांसद ने कहा कि बहुत से उदाहरण हैं, परंतु केजरीवाल केवल इस बात का जवाब देकर दिखाए कि क्या केंद्र सरकार ने आईपी यूनिवर्सिटी के निर्माण हेतु 300 करोड़ रुपये नहीं दिए थे? इसी से इनके झूठ का पर्दाफाश हो जाएगा.

गौरतलब है कि रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए पूर्वी दिल्ली से 'आप' उम्मीदवार आतिशी ने आरोप लगाया था कि महेश गिरी ने पूर्वी दिल्ली में आईपी यूनिवर्सिटी के फर्जी कैम्पस का उद्घाटन कर दिया था और बाद में दिल्ली सरकार ने भारी कीमत पर डीडीए से जमीन खरीद कर कैम्पस बनवाया.

महेश गिरी ने बताया कार्यों को
सांसद महेश गिरी इसके अलावा अपनी सफाई में अपने द्वारा किए गए कार्यों की फेहरिस्त गिनाई है. उन्होंने कहा है कि मैंने पूर्वी दिल्ली को अपूर्व दिल्ली बनाने हेतु विभिन्न स्तर पर अपना सर्वक्षेष्ठ प्रयास किया है. पूर्ण हो चुके व चल रहे कार्यों हेतु अब तक 25.41 करोड़ रूपये की राशि सासंद निधि से विभागों को अनुमोदित व स्वीकृत की जा चुकी है. केन्द्र सरकार द्वारा अब तक 17.50 करोड़ रूपये प्राप्त हो चुके हैं, व 17.38 करोड़ रूपये खर्च किए जा चुके हैं. बाकि बची राशि की मांग की जा चुकी है.

अपने कार्यों में सांसद ने पूर्वी दिल्ली के अर्न्तगत बनने वाले 16 लेन के एन.एच-24 (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे) के निर्माण का जिक्र किया है. साथ ही कहा है कि कालिंदी कुंज बाईपास के कार्य की मैंने स्वीकृति दिलवाई. इसके बन जाने से फरीदाबाद से पूर्वी दिल्ली आने वाले लागों को समय की बचत होगी व मथुरा रोड पर जाम की समस्या कम होगी. यह कार्य पिछले काफी समय से दिल्ली सरकार के पी.डब्लू.डी. विभाग के अन्तर्गत था. परन्तु कार्य में हो रही देरी के कारण इसे केन्द्र सरकार ने अपने अन्तर्गत लिया. जिससे अब यह कार्य जल्द आरम्भ होगा.

इसके अलावा, सफाई व्यवस्था ठीक करने, सांसद निधि से ओपन एयर जिम लगवाने, स्कूल खुलवाने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने, पूर्वी दिल्ली में प्रथम पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुलवााने, पार्कों में बैठने हेतु शेड्स बनवाने, सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जैसे अन्य कार्यों को गिनाते हुए सांसद महेश गिरी ने आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है.

महेश गिरी ने यह भी कहा है कि अरविंद केजरीवाल आरोप लगाने में माहिर हैं. पिछली बार जब उन्होंने मुझपर आरोप लगाया था तो मैं तीन दिन उनके घर के बाहर धरने पर बैठा रहा और वे बाहर नहीं निकले.

Last Updated : Apr 17, 2019, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details