नई दिल्ली/गाजियाबाद: पशुपतिनाथ अखाड़े के महंत पंकज त्यागी (Mahant Pankaj Tyagi of Pashupatinath Akhara) को 5वीं बार सिर कलम करने की धमकी (threat of beheading for fifth time) मिली है. स्पीड पोस्ट के जरिए लेटर भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. आरोप है कि लेटर भेजने वाले ने धमकी देकर कहा है कि तुम हिंदुत्व की बात क्यों करते हो. एक समुदाय विशेष को लेटर में सबसे बड़ा होने की बात कही गई है.
पीड़ित पंकज त्यागी ने बताया कि जो लेटर मिला है, उसमें एक संगठन का नाम लेकर धमकी दी गई है. आरोप है कि लेटर में लिखा है कि हिंदुत्व की बात क्यों करते हो और अगर ऐसा करोगे तो सिर कलम कर दिया जाएगा. त्यागी ने बताया कि लेटर में लिखा है कि उन्हें धमकी दी गई है कि उनका वक्त खत्म हो चुका है. साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी सरकार तुम्हें नहीं बचा सकेगी. बकायदा प्रधानमंत्री और सीएम योगी का नाम भी लेटर में लिया गया है.
महंत ने बताया कि लेटर में कहा गया है कि तुम्हारा घर हमने देखा है और हम तुम्हें कभी भी खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन को जो शिकायत दी गई थी, उसमें पुलिस प्रशासन का पूरा साथ मिला है. क्योंकि यह धमकी 5वीं बार मिली है और इसकी वजह से मैं अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. मैं मेंटली डिस्टर्ब हो गया हूं और घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहा हूं. उन्होंने कहा कि प्रशासन से मांग करता हूं कि इसमें गंभीर ठोस कदम उठाए जाएं. उनका कहना है कि मामले में मैंने कमिश्नर साहब से भी बात की है.