नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में 38 वर्षीय महिला से हुए गैंगरेप के मामले में सभी आरोपियों के नाम सामने आ जाने के बादमहंत नरसिंहानंद सरस्वती का विवादित बयान (Controversial statement of Mahant Narasimhanand Saraswati) आया है. उन्होंने आरोपियों के मजहब पर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्भया गैंगरेप मामले में जिस तरह की बर्बरता दिखी थी, उसी तरह की बर्बरता यहां भी दिखाई गई है. उन्होंने कहा कि हमारी बेटी के साथ गलत हुआ है. गौरतलब है कि आरोपी जावेद, शाहरुख, दीनू, धोला और औरंगजेब उर्फ जहिर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
महंत नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि आरोपी 'काफिर' की बेटी के साथ यही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम हिंदू इस बात को नहीं समझ पा रहे हैं तो यह हमारा दुर्भाग्य है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण कांड करने वाले सभी आरोपी एक ही तरह के हैं. ये लोग बार-बार ऐसा काम क्यों कर रहे हैं? इसको देखा जाना चाहिए. अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बहुत सारी बेटियां इनका शिकार बनेंगी. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि इनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि आगे किसी दुष्कर्मी की ऐसी हिम्मत न हो. इसकी जड़ों को तलाशना चाहिए.