नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इसी कड़ी में महर्षि कश्यप जयंती पर एक बड़ा महाकुंभ होने जा रहा है. इसके लिए बकायदा रामलीला ग्राउंड में व्यवस्था की गई है. बताया जा रहा है कि इस महाकुंभ में उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होंगे. इस कार्यक्रम की अगुवाई उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग विभाग के मंत्री के हाथों में है, जिसमें उप मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे.
50 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल:उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग एवं कल्याण दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने गाजियाबाद में होने जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होने वाले हैं, जिसके लिए तमाम तैयारी पूरी कर ली गई है. उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य तमाम राज्यों से भी महाकुंभ में लोग हिस्सा लेने जा रहे हैं.
नरेंद्र कश्यप ने बताया कि 5 अप्रैल को रामलीला ग्राउंड पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ होने जा रहा है. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और कई बड़े नेता शामिल रहेंगे. महाकुंभ की तैयारी व्यापक स्तर पर चल रही है.
नरेंद्र कश्यप ने बताया कि गाजियाबाद के अलावा उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों और दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड से भी हजारों समर्थक में पहुंचने वाले हैं. उन्होंने कहा कि साल 2024 के चुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी पूरी तरह से सशक्त है. इस तरह के महाकुंभ का फायदा भी पार्टी को जरूर मिलता है.