नई दिल्ली: मधु विहार के नवनियुक्त थाना अध्यक्ष सतीश कौशिक ने क्षेत्र की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र की सुरक्षा कानून व्यवस्था व अन्य समस्याओं पर बैठक की. साथ ही इंद्रप्रस्थ विस्तार सहकारी आवास समिति महासंघ के अध्यक्ष सुरेश बिंदल की अध्यक्षता में परिचयात्मक बैठक में विस्तृत चर्चा हुई.
बैठक का संचालन महासंघ के महामंत्री मदन खत्री ने किया. प्रमोद अग्रवाल ने उपस्थित सहकारी बंधुओं से सतीश कौशिक का परिचय करवाया. सतीश हरियाणा महेंद्रगढ़ के मूलनिवासी हैं. इससे पहले वह सुभाष पैलेस व कश्मीरी गेट के थानाध्यक्ष रह चुके हैं. इस दौरान थाना अध्यक्ष सतीश कौशिक का स्वागत शॉल और पुष्प भेंट कर किया गया. साथ ही इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से प्रतिनिधियों ने नवनियुक्त थाना अध्यक्ष को अवगत कराया .
यूपी से भी लगती है सीमा