नई दिल्लीःशाहदरा जिला एटीएस टीम ने लग्जरी कार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन फॉर्च्यूनर, दो सेंट्रो कार और एक पिस्टल बरामद की गई है. डीसीपी अमित शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मयंक गुप्ता के तौर पर हुई है. मयंक शाहदरा इलाके का रहने वाला है.
लग्जरी कार की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार - मयंक
दिल्ली एटीएस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो महंगी-महंगी गाड़ियां चोरी करता था. आरोपी की निशानदेही पर तीन फॉर्च्यूनर दो सेंट्रो कार बरामद हुई है.
बता दें कि स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम के लिए एएटीएस के इंस्पेक्टर जीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है. इसी टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर कार की तलाशी ली. इस दौरान कार चालक के पास से पिस्टल बरामद हुआ. कार के कागजात की जांच की गई, तो कार चोरी की निकली. गाड़ी के इंजन नंबर और चेचिस नंबर में भी छेड़छाड़ की गई थी.
गाड़ी चालक मयंक को गिरफ्तार कर, जब उससे पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि वह चोरी की गाड़ी खरीदता है. इंजन और चेचिस नंबर के साथ छेड़छाड़ कर फर्जी कागज तैयार करता है और गाड़ी को दिल्ली के बाहर बेच दिया करता है.