दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने टीबी मुक्त दिल्ली ऐप लॉन्च किया - नेहरू नगर में स्थित में नगर निगम के टीबी अस्पताल

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत दिल्ली के नेहरू नगर में स्थित में नगर निगम के टीबी अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) पहुंचे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत टीबी मरीजों को पोषक आहार वितरण के साथ ही टीबी मुक्त दिल्ली ऐप को लॉन्च किया गया.

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने टीबी मुक्त दिल्ली ऐप लॉन्च किया
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने टीबी मुक्त दिल्ली ऐप लॉन्च किया

By

Published : Oct 29, 2022, 2:37 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना(LG Vinay Kumar Saxena) ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत टीबी मुक्त दिल्ली ऐप का लोकार्पण किया. दिल्ली के नेहरू नगर स्थित टीबी अस्पताल में यह कार्यक्रम में उन्होंने ऐप लॉन्च किया. इस दौरान टीवी मरीजों को पोषक आहार वितरण किया और अक्षय मित्र योजना का पोर्टल लॉन्च किया गया.

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत दिल्ली के नेहरू नगर में स्थित में नगर निगम के टीबी अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना(LG Vinay Kumar Saxena) पहुंचे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत टीबी मरीजों को पोषक आहार वितरण के साथ ही टीबी मुक्त दिल्ली ऐप को लॉन्च किया गया. टीबी के मरीज इस ऐप पर लॉगिन करके अपनी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान अक्षय मित्र परियोजना को लेकर एक डोनेशन पोर्टल को भी लांच किया गया. इस पोर्टल के जरिए लोग टीवी मरीजों के लिए दान दे सकते हैं और टीबी के मरीज को गोद ले सकते हैं.

टीबी मुक्त दिल्ली ऐप लॉन्च

इस दौरान उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत प्रधानमंत्री जी ने 2025 तक भारत से टीबी को खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. वहीं दिल्ली में हम एक साल के भीतर टीबी मुक्त होने का टारगेट रख रहे हैं. इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर स्पेशल अधिकारी सहित कई डॉक्टर और अधिकारी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details