नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को गाजियाबाद में दिनदहाड़े करीब दस लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. गाजियाबाद में तीन दिन के अंदर होने वाली दूसरी लूट की बड़ी वारदात है. बदमाशों ने पॉश इलाके इंदिरापुरम में पेट्रोल पंप कर्मचारी से रुपए से भरा बैग छीन लिया गया. कर्मचारी यह रुपए बैंक में जमा कराने जा रहे थे. मामला गाजियाबाद के इंदिरपुरम के नीति खंड इलाके का है.
लगातार हो रही लूट: वारदात तब हुई जब पेट्रोल पंप का अकाउंटेंट अपनी बाइक पर एसबीआई बैंक में करीब साढ़े नौ लाख रुपए जमा कराने जा रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े बैग छीन लिया. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस को शक है कि बदमाश नेशनल हाइवे 9 की तरफ फरार हुए हैं. दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बीते शनिवार को भी शहर के कोतवाली इलाके में लोहा कारोबारी से लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था. पुलिस के अनुसार यह एक ही गैंग है जो लोगो को निशाना बना रही है. पुलिस मामले को लेकर गहन जांच कर रही है.