नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी, साहिबाबाद और इंदिरापुरम सर्किल में रहने वाले लोगों को अब छोटे-छोटे मुकदमे में पेशी या सुनवाई के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं होगी. इन तीनों सर्किल के लिए सोमवार से अलग कोर्ट की शुरुआत (Loni Sahibabad Indirapuram circle got new court) कर दी गई है. कोर्ट का उद्घाटन लोनी में किया गया है. कमिश्नरी सिस्टम लागू (commissioner system in Ghaziabad) होने के बाद अलग-अलग सर्किल में कोर्ट स्थापित किए जाने की प्रक्रिया में यह पहला कोर्ट है, जिसकी सोमवार से शुरुआत हुई है. फिलहाल इस कोर्ट में शांति भंग या 107/16 जैसे मामले की सुनवाई होगी.
लोनी में पहली कोर्ट का उद्घाटन:कमिश्नरी सिस्टम बनने के बाद डीसीपी लेवल के मामलों को सुलझाने के लिए अलग-अलग कोर्ट बनने की प्रक्रिया होती है. यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. लोनी में सबसे पहले कोर्ट की स्थापना की गई. इस कोर्ट में लोनी, साहिबाबाद और इंदिरापुरम सर्किल के वादों का निपटारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदला, जानें नई टाइमिंग