नई दिल्ली/नोएडाःराष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए गौतमबुद्ध नगर जनपद न्यायाधीश के द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का किया आयोजन किया जा रहा है. लोक अदालत में मोटरसाइकिल, गाड़ी या अन्य किसी वाहन का ऑनलाइन चालान काटा गया हो तो उसका भुगतान करने के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय अदालत लगाई जा रही है, जिसमें लोगों को भुगतान करने पर छूट दी जाएगी. इसके साथ ही अन्य मामलों की भी सुनवाई होगी.
11 फरवरी को लगेगी लोक अदालतःराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना की अध्यक्षता में बुधवार को विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक से चिह्नित करने तथा पक्षकारों को समन और नोटिस आदि भिजवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए. 11 फरवरी को लोक अदालत लगाई जाएगी.