नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के शहादरा जिला के मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में एक शख्स ने युवक की बीयर की बोतल से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी रोहित मीना ने मंगलवार सुबह बताया कि सोमवार रात तक तकरीबन 10:30 बजे सूचना मिली कि मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र के नत्थू कॉलोनी चौक के अंडरपास के पास एक युवक मृत पड़ा हुआ है. उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया.
आरोपी को उसके घर से किया गिरफ्तार:आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ में एक चश्मदीद ने बताया कि मृतक बेघर था. वह अंडरपास के फुटपाथ पर रहता था. रात तकरीबन 10:30 बजे अशोक नगर के गली नंबर 7 में रहने वाले एक शख्स ने उस पर बीयर की बोतल से हमला किया था. बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.