दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में शख्स ने बीयर की बोतल से गोदकर की युवक की हत्या - young man was stabbed to death with beer bottle

अवैध संबंधों के चलते एक शख्स ने एक युवक की हत्या कर उसके शव को मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र के नत्थू कॉलोनी चौक के अंडरपास के पास फेंक दिया. मंगलवार को शव मिलने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बीयर की बोतल से गोदकर हत्या
बीयर की बोतल से गोदकर हत्या

By

Published : Jul 4, 2023, 2:18 PM IST

बीयर की बोतल से गोदकर हत्या

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के शहादरा जिला के मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में एक शख्स ने युवक की बीयर की बोतल से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

डीसीपी रोहित मीना ने मंगलवार सुबह बताया कि सोमवार रात तक तकरीबन 10:30 बजे सूचना मिली कि मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र के नत्थू कॉलोनी चौक के अंडरपास के पास एक युवक मृत पड़ा हुआ है. उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया.

आरोपी को उसके घर से किया गिरफ्तार:आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ में एक चश्मदीद ने बताया कि मृतक बेघर था. वह अंडरपास के फुटपाथ पर रहता था. रात तकरीबन 10:30 बजे अशोक नगर के गली नंबर 7 में रहने वाले एक शख्स ने उस पर बीयर की बोतल से हमला किया था. बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:गाजियाबादः अवैध संबंध के शक के चलते युवक ने की पत्नी की हत्या, डेढ़ साल बाद गिरफ्तार

हत्या का मुकदमा दर्ज: आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसे शक था कि मृतक का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. डीसीपी का कहना है कि घटनास्थल पर एफएसएल और क्राइम टीम से मौके का निरीक्षण कर साक्षय इकट्ठा किया गया. वारदात में इस्तेमाल बीयर की बोतल भी बरामद कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वह फुटपाथ पर रहता था. उसके परिवार का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Illicit relationship Murder: अवैध संबंध के शक में भाई ने की बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details