नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बच्चों से भरी डीपीडब्ल्यूएस की स्कूल बस पलट गई. इस हादसे में 5 बच्चे घायल हुए हैं. अब इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस चालक की छोटी सी चूक की वजह से यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि बस में कुल 20 बच्चे सवार थे. इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल हुए हैं. मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके का है.
एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि शुक्रवार को थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्रान्तर्गत डायल 112 के माध्यम से एक सूचना मिली. बताया गया कि सुभानपुर बागपत की स्कूल बस मीरपुर हिन्दू की तरफ से बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी. तभी बस का एक पहिया अचानक एक गढ्ढे में आ जाने के कारण पलट गई है. इस घटना में 5 बच्चे, ड्राइवर व हेल्पर घायल हो गए हैं. फिलहाल सभी सकुशल है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.