रवीश कुमार आबकारी इंस्पेक्टर नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिवाली आते ही चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक शराब की तस्कर सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद में पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर करीब ढाई सौ पेटी अवैध शराब बरामद किया है. शराब की कीमत 25 से 30 लाख रुपये बताई जा रही है. शराब को एक बड़े कंटेनर में चंडीगढ़ से गाजियाबाद लाया गया था. नेशनल हाईवे पर आबकारी विभाग और पुलिस की मुस्तैदी से शराब का यह जखीरा पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में एएटीएस ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर को दबोचा, 2500 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
मामला गाजियाबाद में दुहाई के पास ईस्टर्न पेरिफेरल के नजदीक का है, जहां पर ढाई सौ पेटी के करीब अवैध शराब बरामद की गई है. आबकारी विभाग की टीम और पुलिस मौके पर मौजूद थे. एक बड़े कंटेनर को रोका गया. कंटेनर के रुकते ही ड्राइवर उसमें से कूद कर फरार हो गया. कंटेनर को खोलकर देखा गया तो उसमें अवैध रूप से शराब को छुपा कर रखा गया था. शराब चंडीगढ़ से लाई जा रही थी जिसकी कीमत 25 से 30 लाख रुपये बताई जा रही है. आबकारी अधिकारी का कहना है कि मामले में आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
दुहाई का यह का इलाका नेशनल हाईवे 58 के आसपास का हिस्सा है जो ईस्टर्न पेरिफेरल को कनेक्ट करता है और हरियाणा या पंजाब से जो कंटेनर या ट्रक यहां पहुंचते हैं उनकी बारीकी से चेकिंग की जा रही है. जिससे किसी भी तरह की अवैध शराब को उत्तर प्रदेश में प्रवेश न कराया जा सके क्योंकि सरकार को इससे बड़े राजस्व की हानि होती है. शराब के तस्कर सस्ती शराब दूसरे राज्यों से लाकर यूपी में सप्लाई करते हैं. पुलिस का दावा है कि मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में यह शराब कहां सप्लाई होनी थी.
ये भी पढ़ें: अमन विहार पुलिस टीम ने गश्ती के दौरान शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 4975 शराब की बोतलें बरामद