नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के एक घर के तहखाने से लाखों रुपये की शराब बरामद की गई है. पुलिस ने सूचना के बाद घर पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि इस शराब को निकाय चुनाव को प्रभावित करने के लिए लाया गया था. मामला लोनी थाना क्षेत्र के टीला शाहबाजपुर का है, जहां पर रूपक नाम के व्यक्ति के घर पर शुक्रवार को छापेमारी की गई.
पुलिस और आबकारी विभाग ने छापेमारी करते हुए घर में एक संदिग्ध तहखाने की तलाशी ली. जब उसमें जाकर देखा गया, तो वहां से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. खास बात यह है कि घर में शराब के साथ आसपास खड़ी गाडियों से भी शराब बरामद की गई. रोइस मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि, आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से टीम गठित की थी, जिसके बाद लोनी इलाके के घर में छापेमारी की गई. इस दौरान 5 लाख रुपये से भी ज्यादा की शराब बरामद की गई. यह शराब घर में बने हुए तहखाने में छुपाई गई थी.