नई दिल्ली:होली से पहले शाहदरा जिला पुलिस ने शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान न्यू सीमापुरी निवासी सुनील उर्फ साहिल और ज्योति के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि शाहदरा जिले में संगठित अपराध को रोकने के लिए शाहदरा जिले की एक विशेष टीम को सूचना मिली कि सुनील उर्फ साहिल इलाके में अवैध शराब की आपूर्ति कर रहा है. टीम ने इस पर काम करना शुरू कर दिया और स्पेशल स्टाफ, शाहदरा की टीम को सुनील उर्फ साहिल के घर पर रेकी के लिए तैनात किया गया. शनिवार को सुनील को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया, जिसने अवैध शराब की आपूर्ति में अपनी बहन की संलिप्तता का खुलासा किया. इसके बाद उसकी बहन ज्योति (37 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया.
सुनील की निशानदेही पर उसके घर की पहली मंजिल से 1750 क्वार्टर अवैध शराब भी बरामद की गई. कुल 1787 क्वार्टर यानी 36 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि वह आसान तरिके से पैसे कमाने और ऐशो-आराम की जिंदगी के लिए अवैध शराब बेचता था. उसके खिलाफ अवैध शराब बेचने के कई मामले दर्ज हैं.
उसने आगे खुलासा किया कि उसकी बहन हरियाणा से अवैध शराब लाई थी.
इसे भी पढ़ें:नोएडा में अवैध शराब को लेकर जगह-जगह हो रही छापेमारी, 15 मार्च तक जारी रहेगा अभियान
कमला नगर में राहगीरी दिवस का हुआ आयोजन