दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: लायंस क्लब ने EDMC को दिए 4000 मास्क, 1000 सैनिटाइजर - निगम की महापौर अंजू कमलकांत

दिल्ली के लायंस क्लब ने कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी भूमिका दर्ज करते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम को 4000 मास्क और 1000 सैनिटाइजर उपलब्ध कराए हैं. इसके जरिये निगम के सफाई कर्मियों और पर्यावरण सहायकों को सुरक्षित रखा जाएगा.

lions club gave 4000 mask and 1000 sanitizer to
लायंस क्लब ने EDMC को दिए 4000 मास्क और 1000 सैनिटाइजर

By

Published : May 7, 2020, 12:23 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता के लिए अब धीरे-धीरे सामाजिक संगठन भी सामने आगे लगे हैं. हर कोई कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपने-अपने तरीके से मदद कर रहा है. इसी बीच अपनी जान को जोखिम में डालकर सफाई करने वाले पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के कर्मियों और पर्यावरण सहायकों के लिए लायंस क्लब ने अपना मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.

लायंस क्लब ने EDMC को दिए 4000 मास्क और 1000 सैनिटाइजर

लायंस क्लब ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम को 4000 मास्क और 1000 सैनिटाइजर उपलब्ध कराए हैं. जिससे सफाई कर रहे इन कोरोना योद्धाओं को कोरोना के कहर से बचाया जा सके और ये लोग अपनी ड्यूटी सहीं ढंग से कर सकें.

लायंस क्लब के प्रतिनिधि प्रमोद अग्रवाल और राजीव अग्रवाल ने यह बचाव सामग्री पूर्वी दिल्ली नगर निगम को सौंपी. पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर अंजू कमलकांत ने निगम के स्वास्थ्य कर्मी और पर्यावरण सहायक को पूरे समर्पण के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए जनता की ओर से निगम के योद्धाओं को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details