नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली की लाइन ठीक करते समय लाइनमैन को करंट लगने से झुलस गया. इसके बाद वह घायल होकर बिजली के खंभे से नीचे गिर गया. घायल अवस्था में उसको यथार्थ अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे प्रकाश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. गुरुवार को इलाज के दौरान लाइनमैन की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया. उसके शव को गांव में ले जाया गया, जहां परिजनों ने हंगामा करते हुए नेशनल हाईवे 91 को जाम कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को हाईवे से हटाकर जाम खुलवाया.
दादरी थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि भोगपुर गांव निवासी लाइनमैन विशाल कुमार की बुधवार को करंट लगने झुलस गया. इसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कर गुरुवार को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने ने मुआवजे की मांग के साथ लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की.