नई दिल्ली:आनंद विहार इलाके के कड़कड़डूमा गांव में हवाई फायरिंग करने वाले बाइक सवार बदमाश को शाहदरा जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया (police arrested Rogue) है. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के कुख्यात नीरज बवानिया गैंग (gangster Neeraj Bawania) का प्रशंसक है. वह अपराध के क्षेत्र में अपनी धाक जमाने के लिए दो साथियों के साथ कड़कड़डूमा गांव गया था और सरेआम फायरिंग की थी. फिलहाल पुलिस इसके दोनों साथियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें :- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप तय, कोर्ट ने की सख्त टिप्पणी
28 अक्टूबर को चलाई थी खुलेआम गोली :डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 20 वर्षीय शकरपुर एक्सप्रेस निवासी हिमांशु शर्मा के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 28 अक्तूबर को कड़कड़डूमा गांव के दुर्गा मंदिर चौक के पास, बुलेट मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश पहुंचे और उनमें से एक ने खुलेआम गोली चलाई और सभी मौके से फरार हो गए. मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपराधियों को पकड़ने का काम स्पेशल स्टाफ शाहदरा की टीम को दिया गया. एसआई प्रशांत, एसआई अशोक, एएसआई प्रमोद, एएसआई सत्य प्रकाश, एएसआई सुधीर, एचसी हरकेश, एचसी अनुज, एचसी सर्वेश, एचसी राजेश, एचसी राजीव, एचसी सिद्धार्थ, एचसी अंकुर, एचसी जगमोहन, कॉन्स्टेबल सनी और विक्टर की एक टीम का गठन किया गया.
नीरज बवानिया जैसा गैंगस्टर बनने की चाहत :घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया और पता चला कि बुलेट मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने इस अपराध को अंजाम दिया है. टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर विश्लेषण और ह्यूमन इंटेलिजेंस सहित सभी पहलुओं पर बारीकी से काम किया और आरोपियों की पहचान की. पता चला कि तीन लोगों में से हिमांशु शर्मा उर्फ पंडित नाम के एक शख्स ने सरेआम अपनी पिस्तौल से गोली चलाई है. हिमांशु के बारे में विभिन्न सुराग विकसित किए गए और एक गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी हिमांशु को गाजीपुर फ्लाईओवर से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं.हिमांशु ने पूछताछ में बताया कि वह गैंगस्टर नीरज बवानिया का बहुत बड़ा प्रशंसक है और एक दिन वह उसके जैसा बनना चाहता है. उसने बताया कि अपराध की दुनिया में अपनी धमक दिखाने के लिए उसने कड़कड़डूमा गांव में सरेआम गोली चलाई थी. 20 साल का हिमांशु अविवाहित है और 12वीं तक की पढ़ाई की है. उसके खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं.
गैंगस्टर नीरज बवानिया की तरह बनना चाहता था, हुआ गिरफ्तार ये भी पढ़ें :-दिल्ली पुलिस ने कपिल सांगवान गैंग के शार्प शूटर को किया गिरफ्तार