नई दिल्ली/नोएडा:आए दिन लोगों के लिफ्ट में फंसने के मामले सामने आ रहे हैं. लगातार बेगुनाह लोगों की जान के साथ लापरवाही हो रही है. हाईटेक शहर नोएडा के सेक्टर-39 में करोड़ों की लागत से बने जिला अस्पताल की लिफ्ट फंस गई. लिफ्ट आधे घंटे तक फंसी रह गई, इस दौरान लिफ्ट में संवार 6 लोगों की हालत बिगड़ने लगी. लिफ्ट में 4 साल की बच्ची समेत आधा दर्जन लोग सवार थे. लिफ्ट गिरने से 8 लोगों की मौत के अलावा शहर में हो रहे हादसों से लोग काफी डर गए है. प्रशासन द्वारा इस तरह की घटनाएं लगातार होने के बाद भी हादसों के लिए कुछ ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
कोई नहीं आया मदद के लिए सामने:हादसे का शिकार हुई दीपिका ने बताया कि हम लोग अपनी बहन को देखने सेक्टर 39 जिला अस्पताल गए थे. पांचवीं मंजिल के लिए लिफ्ट का बटन दबाया लेकिन लिफ्ट सेकेंड फ्लोर पर ही अटक गई. लिफ्ट में सवार सभी लोग बुरी तरह डर गए, खासकर बच्चे और बुजुर्ग. लिफ्ट में सवार दो मरीज हार्ट के थे, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. मदद के लिए अलार्म बटन दबाया, खूब दरवाजा भी पीटा लेकिन कोई मदद के लिए नही आया. मदद ना मिलती देख भाई को फोन कर घर से बुलाया. अस्पताल के लोगों ने कोई मदद नही की. हम आधे घण्टे लिफ्ट में फंसे रहे, लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली. लिफ्ट के अंदर बिल्कुल अंधेरा होने से दम घुटने लगा था. आधे घंटे की भारी मशक्कत के बाद हमें बाहर निकाला गया.