एलजी वीके सक्सेना की यमुना की सफाई की शुरुआत नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल विजय कुमार सक्सेना ने गुरुवार को दिल्ली में यमुना नदी की नए सिरे से सफाई अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर मौजूद रहे. इस दौरान विजय कुमार सक्सेना ने गौतम गंभीर के साथ यमुना किनारे सफाई कर इस अभियान का शुभारंभ किया.
इस मौके पर विजय कुमार सक्सेना ने बताया कि एनजीटी ने यमुना और नजफगढ़ ड्रेन की सफाई का आदेश दिया है. इसी आदेश पर संबंधित विभाग के साथ दो मीटिंग हो चुकी है. अबतक आठ किलोमीटर तक का ड्रेन क्लीन किया जा चुका है. 18 किलोमीटर तक नजफगढ़ ड्रेन की सफाई की जा चुकी है. यमुना में गिरने वाले 13 नालों को बंद किया जा चुका है. इसके बाद अब यमुना की सफाई का अभियान शुरू किया गया है.
उन्होंने कहा कि यमुना नाले की वजह से प्रदूषित हो रही है. यमुना में इतनी गंदगी है कि उसके तट पर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है. जब यमुना में गिरने वाले सारे नाले और ऐसी कॉलोनियों जिसका सीवेज सीधे यमुना में आ रहा है, उसे बंद नहीं किया जाता है तब तक यमुना को स्वच्छ नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही, यमुना खादर में रहने वाले लोगों की वजह से भी यमुना में गंदगी है.
उपराज्यपाल ने कहा कि यमुना की सफाई को एक मिशन की तरह शुरू किया जा रहा है. उन्होंने अपनी तरफ से 6 महीने का लक्ष्य यमुना की सफाई का रखा है, जिसमें यमुना के एक बड़े हिस्से को स्वच्छ किया जाएगा. पहले 6 महीने का लक्ष्य हासिल करने के बाद इसे हर एक छह महीने के लिए बढ़ाया जाएगा. उपराज्यपाल ने कहा कि एक बार सफाई करने के बाद यमुना दोबारा प्रदूषित ना हो, इसके लिए टेरिटोरियल आर्मी की तैनाती की जाएगी, जो यमुना में प्रदूषण फैलाने वालों पर नजर रखेंगे.
ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल ने कहा- टॉप 10 प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली नहीं, BJP बोली- जनता को गुमराह न करें
उपराज्यपाल ने कहा कि एनजीटी का आदेश है कि यमुना के फ्लड एरिया में कोई नही रह सकता है. एनजीटी के इस आदेश का पालन किया जाएगा और यहां रह रहे लोगों को शिफ्ट किया जाएगा. एलजी ने आम लोगों और छात्र-छात्राओं से भी यमुना सफाई अभियान में जुड़ने की अपील की है. इस मौके पर गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उपराज्यपाल के प्रयास से यमुना साफ होगी. वे लोग पूरा सहयोग करेंगे. ये उन झूठे वादों की तरह नहीं है जो पिछले 8 साल से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः VVIP नंबर का क्रेज: स्कूटी के नंबर के लिए लगी 1.11 करोड़ की बोली