नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) ने 187 सफाई सैनिकों को नियमित किया है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinay Kumar Saxena) ने निगम मुख्यालय स्थित अरुणा आसफ अली सभागार (Aruna Asaf Ali Auditorium) में आयोजित एक समारोह के दौरान वर्ष 1998 से 2000 तक के अस्थायी 187 सफाई सैनिकों को नियमितीकरण पत्र प्रदान किए (Regularization letter to 187 Safai Sainiks).
वहीं अभियांत्रिकी विभाग के 109 मृतक आश्रितों को भी अनुबंध आधार पर रोजगार प्रदान किया गया. इसके अतिरिक्त उपराज्यपाल ने आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत निगम मुख्यालय से ही तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) को झंडा दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान, दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार, दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के विशेष अधिकारी अश्वनी कुमार और निगमायुक्त, ज्ञानेश भारती भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल महोदय ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने से सिर्फ 2 दिन दूर हैं. 14 जून को जब पूरी दिल्ली में निगम द्वारा व्यापक सफाई अभियान कि शुरुआत कि गई थी, तो मैंने हमारे स्वच्छता सैनिकों को भरोसा दिया था कि उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा. इसी क्रम में आज 1998 से 2000 के बीच भर्ती हुए 187 अस्थायी कर्मचारियों को नियमित किया जा रहा है, जिसका वह 22 वर्षों से इंतज़ार कर रहे थे. आने वाले समय में इस श्रेणी के बाकी बचे हुए कर्मचारियों को भी इसी तरह नियमितीकरण का लाभ दिया जाएगा और यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी जब तक सभी अस्थायी कर्मचारियों को नियमित नहीं कर दिया जाता.
उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) द्वारा सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए वर्ष 1978 में एक विस्तृत नीति तैयार की गई थी. इस नीति के तहत यह निर्णय लिया गया था कि वर्षों से अस्थायी रूप में कार्यरत कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से नियमित किया जाएगा. इस नीति पर कार्य करते हुए निगम ने प्रथम चरण में वर्ष 1970 से दैनिक वेतन पर कार्य करने वाले कर्मचारियों का नियमितकरण किया. इसके बाद 1978, 1982, 1988, 1993, 1994, 1995, 1999, 2000, 2003, 2004, 2005, 2006 और 2016 में कर्मचारियों को स्थायी किया गया.