नई दिल्ली:इस बार दिल्ली में कम मतदान को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. वहीं अगर पूर्वी दिल्ली की बात करें, तो यहां 61.94% मतदान दर्ज किया गया. दिल्ली में सबसे ज्यादा मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली में दर्ज हुआ, जहां 63.39% लोगों ने मतदान किया.
वहीं नई दिल्ली में भी कम मतदान दर्ज हुआ, जहां मात्र 56.91% लोग ही मतदान के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचे. जबकि पूर्वी दिल्ली के ओखला क्षेत्र में सबसे कम मतदान दर्ज हुआ, जहां मात्र 54.82% लोग ही मतदान कर सकें.
क्यों दिल्ली में कम हुआ मतदान गौरतलब है कि ओखला मुस्लिम बहुल इलाका है, जहां मुस्लिम मतदाताओं की सबसे ज्यादा संख्या है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद इसे लेकर आशंका जताई जा रही थी कि शायद रमजान के कारण लोग रोजा रखते हुए वोट के लिए ज्यादा संख्या में आगे नहीं आ सके. ओखला के आंकड़े पर गौर करें, तो इस आशंका को कहीं न कहीं बल मिलता दिखता है.
12 मई को वोट करते दिल्ली के मतदाता हालांकि मतदान के दिन ओखला क्षेत्र में कई जगह ईटीवी भारत ने इसकी पड़ताल की कि मुस्लिम मतदाता इसे लेकर क्या सोचते हैं. इनमें से ज्यादातर का यही मानना था कि रोजे का मतदान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता, लेकिन जो लोग मतदान करने नहीं आए होंगे, उनके लिए हो सकता है यही मुद्दा हो.