नई दिल्ली गाजियाबाद: गाजियाबाद में आंगनबाड़ी द्वारा एक नई पहल की जा रही है. गाजियाबाद के प्रत्येक ब्लॉक में एक आंगनबाड़ी केंद्र को चिन्हित कर लर्निंग लैब के तौर पर तैयार किया गया है. शहरों में प्ले स्कूल की सुविधा मौजूद होती है लेकिन गांव में प्ले स्कूल नहीं होते हैं. ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र ही एकमात्र विकल्प मौजूद होता है. आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग लब के तौर पर विकसित किया जा रहा है, जहां छोटे बच्चों का ओवरऑल डेवलपमेंट हो सकेगा.
बच्चों के हिसाब से डिजाइन:छोटे बच्चे शिक्षा स्वास्थ्य खेलकूद आदि से संबंधित सभी बातें आसानी से यहां सीख सकेंगे. लर्निंग लैब में बच्चों को इंडोर गेम्स और आउटडोर गेम्स, अक्षर ज्ञान, पेड़ पौधों और फूलों की जानकारी, स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न बातों की जानकारी देने के लिए दीवारों पर पेंटिंग तैयार की गई है.
आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए अलग शौचालय और रसोई भी बनाई गई. मुरादनगर ब्लॉक के बसंतपुर संताली गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र में तकरीबन 30 बच्चे हैं. बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए यहां विभिन्न प्रकार के खिलौने मौजूद हैं, जिससे कि बच्चे खेल-खेल में अक्षर ज्ञान हासिल कर सकते हैं. बच्चों के फिजिकल डेवलपमेंट पर ध्यान देने के लिए आउटडोर गेम्स भी मौजूद है.