नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के आंगनबाड़ी केंद्रों में अब बच्चों को निजी प्री-स्कूल से भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. बाल विकास और पुष्टाहार विभाग की तरफ से प्राथमिक विद्यालयों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को और बेहतर बनाने के लिए लर्निंग लैब स्थापित करने की तैयारी चल रही है. बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए लर्निंग लब काफी कारगर साबित होगी.
प्रत्येक ब्लॉक से एक आंगनवाड़ी केंद्र को चिह्नित किया गया है, जहां लर्निंग लैब स्थापित की जाएगी. आंगनबाड़ी केंद्रों में 18 पैरामीटर पर लर्निंग लैब तैयार किये जा रहे हैं. लर्निंग लैब में बच्चों को अक्षर ज्ञान, पेड़ पौधों और फूलों की जानकारी, इंडोर गेम्स आदि के बारे में सिखाया जाएगा. लर्निंग लैब में ओवरहेड टैंक के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. लर्निंग लैब का तकरीबन 50 फीसदी से अधिक कार्य पूरा हो चुका है. अक्टूबर में लर्निंग लैब की शुरुआत होगी.
जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय के मुताबिक गाजियाबाद में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे. जिसमें बच्चों को निजी प्रीस्कूल से भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में वॉल पेंटिंग्स, इनसाइड प्लेइंग इक्विपमेंट्स आदि सुविधाएं होंगी. आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा लर्निंग लैब का 100 फीसदी उपयोग किया जा सके, इसके लिए आंगनवाड़ी वर्कर्स की विशेष ट्रेनिंग करवाई जा रही है. आंगनवाड़ी वर्कर्स छोटे बच्चों के पोषण और शिक्षा पर ध्यान रखेंगे. साथ ही उनको एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
कहा कि गाजियाबाद के प्रत्येक ब्लॉक से एक आंगनबाड़ी केंद्र को चिह्नित किया गया है. शहरी क्षेत्र में अर्थाला, राजापुर ब्लॉक में मयूर विहार, मुरादनगर में बसंतपुर सैथली, लोनी में बंथला और भोजपुर में जहांगीरपुर प्राथमिक विद्यालय को चयनित किया गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका भी स्थापित की जाएगी.
गाजियाबाद: पांच आंगनबाड़ी केंद्रों में विकसित हो रही लर्निंग लैब, अक्टूबर से होगी शुरुआत
गाजियाबाद के आंगनबाड़ी केंद्रों में लर्निंग लैब विकसित करने की तैयारी चल रही है. अक्टूबर से लर्निंग लैब की शुरुआत हो जाएगी. लर्निंग लैब से बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट में बहुत मदद मिलेगी.
जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय
Published : Sep 8, 2023, 2:30 PM IST