नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष रोहित कुमार के विधायक बन जाने के बाद विपक्ष को नए नेता प्रतिपक्ष का इंतजार है. 24 फरवरी को पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक है. ऐसे में उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी जल्द ही नए नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा करेगी.
EDMC को नए नेता प्रतिपक्ष का इंतजार, AAP कर सकती है 24 फरवरी से पहले घोषणा - नेता विपक्ष रोहित कुमार
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष व त्रिलोकपुरी वार्ड से आम आदमी के निगम पार्षद को पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में त्रिलोकपुरी विधानसभा से उमीदवार बनाया था. इस चुनाव में जीत दर्ज कर रोहित कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं.
नेता प्रतिपक्ष बने विधायक
आप को बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष व त्रिलोकपुरी वार्ड से आम आदमी के निगम पार्षद को पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में त्रिलोकपुरी विधानसभा से उमीदवार बनाया था. इस चुनाव में जीत दर्ज कर रोहित कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं. एमएलए बनने के बाद रोहित कुमार ने निगम पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया है. रोहित कुमार के इस्तीफा के बाद से ही नेता प्रतिपक्ष का पद खाली है.
इस बीच नए नेता को लेकर चर्चा शुरू हो गई है संभावना जताई जा रही है कि सुभाष मोहल्ला निगम पार्षद रेखा त्यागी, विनोद नगर निगम पार्षद गीता रावत, खजूरी खास निगम पार्षद मनोज त्यागी, नेहरू विहार निगम पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन, सुंदर नगरी निगम पार्षद विमलेश और सीमापुरी निगम पार्षद मोहनी में से किसी को आम आदमी पार्टी नेता प्रतिपक्ष बना सकती है.
मनोज त्यागी अपनी बात रखने में माहिर
मनोज त्यागी पड़े लिखे पार्षद है. वह सदन में विपक्ष की बात अच्छी तरह से रखते है ऐसे में इन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की संभावना ज्यादा है.
अबतक कोई महिला नहीं बनी नेता प्रतिपक्ष
पूर्वी दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी ने किसी भी महिला पार्षद को अबतक नेता प्रतिपक्ष की ज़िम्मेदारी नहीं दी है. अगर पार्टी महिला नेता प्रतिपक्ष बनाने पर विचार करती है तो रेखा त्यागी और गीता रावत प्रबल दावेदार है. रेखा त्यागी तेजतर्रार निगम पार्षद हैं, स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य भी रह चुकी है. इसके अलावा गीता रावत का दावा भी मजबूत है. गीता रावत अपनी बातों को अच्छी तरह से सदन में रखती है साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की करीबी भी मानी जाती है.
दलित महिला चेहरा
आम आदमी पार्टी ने लगातार दो बार दलित निगम पार्षद को नेता प्रतिपक्ष की ज़िम्मेदारी दी है. अगर इस बार भी पार्टी दलित चेहरा पर भरोसा जताती है तो मोहनी और विमलेश में से किसी को जिम्मदारी दी जा सकती है.
मुस्लिम चेहरा
आम आदमी पार्टी अगर पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के रूप में मुस्लिम चेहरे को बिठाना चाहती है कि मोहम्मद ताहिर हुसैन को जिम्मदारी दी जा सकती है.