दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस थाने पहुंची पार्षदों की हाथापाई, नेता सदन ने कहा-विपक्ष करता है गतिरोध - EDMC की बैठक में हाथापाई

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में सत्ता पक्ष के बीजेपी पार्षद और विपक्षी आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच हुई हाथापाई का मामला पुलिस तक पहुंच चुका है. नेता सदन प्रवेश शर्मा का कहना है कि सत्ता पक्ष की तरफ से कोई गतिरोध नहीं है, गतिरोध हमेशा विपक्ष पैदा करता है.

Leader House PRAVESH SHARMA accuses Opposition of creating deadlock in EDMC
नेता सदन ने विपक्ष पर लगाया गतिरोध पैदा करने का आरोप

By

Published : Jan 1, 2021, 8:56 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में सत्ता पक्ष के बीजेपी पार्षद और विपक्षी आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच हुई हाथापाई के बाद गतिरोध कम होता नहीं दिख रहा है. दोनों तरफ से मामला पुलिस तक पहुंच चुका है. हालांकि नेता सदन प्रवेश शर्मा का कहना है कि सत्ता पक्ष की तरफ से कोई गतिरोध नहीं है, गतिरोध हमेशा विपक्ष पैदा करता है.

नेता सदन ने कहा-विपक्ष करता है गतिरोध



"विपक्ष तोड़ता है मर्यादा"

प्रवेश शर्मा ने कहा कि सत्ता पक्ष हमेशा विपक्ष को साथ लेकर चलना चाहता है, ताकि निगम के अच्छे के लिए काम करें. विपक्ष के नेता मनोज त्यागी के साथ एक अधिकारी ने बदतमीजी की थी तो उन्होंने खुद आगे बढ़कर उस अधिकारी को सस्पेंड करवाया. लेकिन विपक्ष कई बार मर्यादा तोड़ता है, वह अपने पार्टी के अराजक सिद्धांतों पर चलता है. विपक्ष अर्बन नक्सलाइट की तरह हरकतें करता है. प्रवेश वर्मा का कहना है कि विपक्षी पार्षद अपने आला नेताओं से यह सब सीखते हैं, उनके आला नेता भी हमेशा मर्यादा तोड़ते रहते हैं.



विपक्ष से सहयोग की अपील
प्रवेश शर्मा का कहना कि उनका अभी भी प्रयास है कि विपक्ष मिलकर चले निगम पहले से ही खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है. ऐसे में पक्ष विपक्ष मिलकर निगम की आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details